Kharkhoda : ट्रैक्टर की टक्कर से लड़के की मौत, लड़की घायल

Kharkhoda : ट्रैक्टर की टक्कर से लड़के की मौत, लड़की घायल
X
ईंट भट्‌ठे पर काम करने वाले मजदूर के 9 वर्षीय बेटे की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौके हो गई। जबकि उसके साथ खेलने वाली बच्ची घायल हो गई, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Kharkhoda : थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हलालपुर गांव स्थित एक ईंट भट्‌ठे पर काम करने वाले मजदूर के 9 वर्षीय बेटे की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौके हो गई। जबकि उसके साथ खेलने वाली बच्ची घायल हो गई, जिसका अस्पताल (Hospital) में इलाज चल रहा है। मृतक पुजारी के पिता की शिकायत पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक प्रेम शंकर के खिलाफ मामला दर्ज किया और बच्चे का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

दुर्गापुर नालंदा बिहार का रहने वाला महेंद्र अपने परिवार के साथ इन दिनों हलालपुर गांव स्थित एक ईंट भट्ठे पर रहते हुए मजदूरी करता है। उसकी दो लड़कियां व दो लड़के है। महेंद्र का कहना है कि दोपहर को उसका नौ वर्षीय बेटा पुजारी भट्‌ठे पर ही रहने वाले मजदूर की बेटी सुमन के साथ खेलने के बाद वापस झुग्गी की ओर आ रहा था। इस बीच भट्‌ठे पर ही ट्रैक्टर चलाने वाला प्रेमशंकर तेज रफ्तार और लापरवाही से अपने ट्रैक्टर को चलाता हुआ आया व दोनों बच्चों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसका बेटा ट्रैक्टर के नीचे आ गया और सुमन साइड में गिर गई। इसके बाद उसने भागकर दोनों बच्चों को संभाला तो पाया कि उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई और सुमन घायल है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। महेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक प्रेमशंकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें - UPSC Result : खरैंटी के अंकित नैन ने पाया यूपीएससी में 99वां रैंक

Tags

Next Story