Kharkhoda : सीएम फ्लाइंग ने 2 ईंट भट्ठों पर मारा छापा, प्रतिबंधित कार्बन किया जब्त

Kharkhoda : सीएम फ्लाइंग की टीम ने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम के साथ मिलकर खरखौदा क्षेत्र के दो ईंट भट्ठों पर रेड करते हुए वहां से प्रतिबंधित कार्बन बरामद किया। इसके बाद विभाग की ओर से ईंट भट्ठा मालिकों को नोटिस जारी कर सील करने की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
सीएम फ्लाइंग (CM Flying) एसआई महावीर, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से एसडीओ प्रवीन कुमार व खाद्य आपूर्ति विभाग से प्रवेश कुमार की टीम गुप्त सूचना मिलने पर पहलादपुर किढ़ौली स्थित ईंट भट्ठे पर छापा मारने पहुंची। टीम ने मौके पर पहुंचकर भगवान ईंट भट्ठे की जांच की तो वहां पर टीम को 70-75 बोरियों में कार्बन रखा मिला, जहां कार्बन से भट्ठे को चलाया भी जा रहा था। इसके बाद टीम खांडा गांव में शिव ईंट भट्ठे पर पहुंची। वहां पर भी टीम को कार्बन से भरे चार बोरे मिले। वहां पर भी कार्बन से ईंट भट्ठे पर ईंट पकाने का काम हो रहा था। ऐसे में टीम की ओर से दोनों ही ईंट भट्ठा मालिकों को नोटिस दिया जाएगा, जबाब के बाद भट्ठों को सील करने का काम किया जा सकेगा। एनजीटी की ओर से कार्बन का प्रयोग करना बंद किया गया है, जिसके चलते ही भट्ठों पर यह कार्रवाई की गई है। एसडीओ प्रवीन कुमार का कहना है कि पहले नोटिस जारी किए जाएंगे और उसके बाद सील करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS