Kharkhoda : सीएम फ्लाइंग ने मारा ईंट-भट्टे पर छापा, पकड़ा प्रतिबंधित काला कार्बन इंधन

Kharkhoda : गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने बरोना के एक ईंट भट्ठे से प्रतिबंधित ईंधन काला कार्बन बरामद किया। जिसे बंद पड़े भट्ठे में स्टॉक करके रखा गया था। उसे अन्य भट्ठों को सप्लाई किया जा रहा था। सीएम फ्लाइंग (CM Flying) ने करीब 30 बोरों को जब्त किया और कार्रवाई शुरू की।
यह भी पढ़े : सीएम फ्लाइंग ने तहसील कार्यालय में मारा छापा
सीएम फ्लाइंग में शामिल एसआई सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल राजेश, प्रदूषण विभाग एसडीओ प्रवीण कुमार, राहुल ने मौके का मुआयना किया और प्रतिबंधित ईंधन काला कार्बन भारी मात्रा में बरामद किया। मौके पर दो ट्रालियों में प्रतिबंधित इंधन के कट्टे लदे हुए पाए गए। जिन्हें बरोना के अन्य भट्ठे पर पहुंचाया जाना था। जांच में 30 से अधिक बोरे प्रतिबंधित काला कार्बन के पाए गए। जबकि बंद पड़े भट्ठे में 5 हजार से अधिक बोरों का स्टॉक होना पाया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित ईंधन के पाए जाने से भट्ठा मालिक को नोटिस देकर भट्ठे को सील किया जाएगा और विभागीय नियमों के अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS