खरखौदा : घर से बुलाकर की युवक की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

खरखौदा : घर से बुलाकर की युवक की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
X
हरियाणा के खरखौदा में आरोपी ने युवक को घर से बुलाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

हरिभूमि न्यूज. खरखौदा: घर से बुलाकर युवक की हत्या करने आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी थाना खुर्द निवासी कुलदीप उर्फ बादल है। मालूम हो कि 20 जनवरी को थाना खुर्द निवासी मंजीत ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि गत 19 जनवरी की दोपहर को गांव का कुलदीप उर्फ बादल उसके भाई उमेश को अपने साथ किसी कार्य को कह कर घर से बुलाकर ले गया था।

20 जनवरी को उसका भाई उमेश मृत अवस्था में ड्रेन नंबर 8 के पास नग्न अवस्था में मिला था। जिसके बाद जांच टीम के एसआई राजकुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस घटना में शामिल आरोपित कुलदीप उर्फ बादल को गिरफ्तार किया है। आरोपित को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Tags

Next Story