चूहों के कमाल के बाद अब खटकड़ टोल शुरू : जींद- नरवाना नेशनल हाईवे पर वाहन चालकों को ढीली करनी पड़ेगी जेब

हरिभूमि न्यूज जींद
अगर आप जींद-नरवाना नेशनल हाईवे पर खटकड़ गांव के पास बने टोल प्लाजा पर अब टोल वसूली शुरू हो गई है। इसलिए इस हाईवे पर जींद से नरवाना के बीच सफर के दौरान आपको जेब ढीली करनी पड़ेगीर। 16 दिसंबर को ही खटकड़ समेत प्रदेश भर के टोल प्लाजा पर से किसानों ने धरने समाप्त कर दिए थे और सभी जगह टोल वसूली शुरू हो गई थी लेकिन खटकड़ टोल प्लाजा पर फास्टैग स्कैनर समेत दूसरी तारों को चूहों ने कुतर दिया था, इसके चलते एक सप्ताह बाद भी टोल शुरू नहीं हो पाया था। अब इस टोल पर टैक्स की वसूली शुरू हो गई है।
कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 11 महीने से प्रदेश भर में लगभग सभी टोल प्लाजाओं पर किसानों ने धरने दिए थे तो वाहनों की टोल वसूली पूरी तरह से बंद पड़ी थी। कृषि कानून वापसी के बाद आंदोलन समाप्ति हुई तो खटकड़ के पास बने टोल प्लाजा की भी मेंटेनेंस कर शुरू करने की कोशिश की गई लेकिन इसकी वायरिंग यानि तार में दिक्कत के चलते यह शुरू नहीं हो पाया। पूरी केबल को उखाडक़र देखा गया तो पता चला कि चूहों ने तार को पूरी तरह से कुतर दिया था, इसके चलते सप्लाई में दिक्कत है। पूरी केबल को दोबारा से बिछाने के बाद अब टोल वसूली शुरू कर दी गई। चूहों द्वारा तार कुतरने का टोल प्रबंधन को बेशक हर रोज लाखों को नुकसान हुआ लेकिन वाहन चालकों के लिए काफी राहत साबित हुई और एक सप्ताह तक वाहन चालकों ने बिना टोल दिए ही हाईवे के सफर का आनंद लिया। खटकड़ टोल प्लाजा से हर रोज चार से साढ़े हजार वाहन गुजर रहे हैं। इनमें 70 प्रतिशत वाहनों पर ही फास्टैग लगे हैं। टोल की सभी लेन में फास्टैग की सुविधा है लेकिन जिन वाहनों पर फास्टैग नहीं लगा, उन वाहनों के लिए एक-एक कैश की लाइन भी बनी है। फास्टैग नहीं लगा होने पर वाहन चालकों को दोगुणा टैक्स देना होगा। 30 प्रतिशत वाहनों पर अभी भी फास्टैग नहीं लगा है, इस कारण उन्हें दोगुणा टैक्स भुगतना पड़ रहा है।
टोल प्लाजा शुरू हो गया है। चूहों द्वारा तार कुतरने के कारण इसके शुरू होने में देरी हुई। प्लाजा की सभी लेन में फास्टैग की सुविधा है, अगर वाहन चालकों को दोगुणा टैक्स से बचना है तो फास्टैग लगवा लें। छोटे वाहनों की टोल दरें नहीं बढ़ी हैं लेकिन बड़े वाहनों की टोल दरों में थोड़ा इजाफा हुआ है, जो सोमवार तक डिस्पले कर दिया जाएगा। --रॉबिन, खटकड़ टोल प्लाजा मैनेजर, जींद।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS