कृष्ण भक्ति में लीन IPS भारती अरोड़ा को अभी VRS नहीं देना चाहती हरियाणा सरकार

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़्र
हरियाणा अंबाला रेंज की आईजी (आईपीएस) अफसर भारती अरोड़ा ( IG Bharti Arora ) द्वारा मांगी गई वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) पर फिलहाल सरकार की ना, दिखाई दे रही है। इस क्रम में गुरुवार को हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ( Anil Vij ) ने भारती अरोड़ा की वीआरएस लेने वाली अर्जी को लेकर साफ-साफ लिख दिया है कि भारती अपनी अर्जी पर पुनर्विचार करें, इतना ही नहीं अनिल विज ने भारती को पुलिस का गौरव बढ़ाने वाली सक्षम अफसर बताते हुए अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है। कुल मिलाकर हरियाणा गृह विभाग की ओऱ से भारती के फैसले पर फिलहाल ना दिखाई दे रही है।
पिछले काफी लंबे अर्से से भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति और आध्यात्म की ओर बहुत ज्यादा झुकाव रखने वाली भारती अरोड़ा ने दो दशक की अपनी नौकरी में खुद को पूरी तरह से बदल लिया है। अपने कड़े फैसलों, दोषियों पर शिकंजा कसने व सच के लिए अड़ जाने वाली महिला आईपीएस अफसर भारती अरोड़ा ने पिछले कुछ समय में कबूतरबाजों के विरुद्ध बेहद एतिहासिक कार्रवाई करते हुए कईं बड़े बड़े चेहरों को भी अंदर करने का काम किया है।
कुल मिलाकर वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी भारती अरोड़ा द्वारा वीआरएस मांगने वाली फाइल और अर्जी पर ना ही की जा रही है। भारती ने अपने प्रार्थना पत्र में उन्हें तीन महीने के नोटिस पीरियड से भी छूट दिए जाने की मांग उठाई थी। भारती अरोड़ा ने इसी माह एक अगस्त से स्वैच्छिक सेवानिवृति की मांग करते हुए पत्र में साफ कर दिया था कि उन्होंने जितने समय भी सर्विस की है, वह उनके लिए गौरव की बात है। लेकिन आला अफसर और गृहमंत्री, सीएम सभी भारती अरोड़ा को पुलिस सेवा में बनाए रखने के पक्ष में हैं। दूसरी तरफ भारती अरोड़ा वीआरएस मांगने वाले फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए तैयार नहीं हैं। बताया जा रहा है कि इस संबंध में भारती अरोड़ा से खुद गृहमंत्री विज लंबी चर्चा कर चुके हैं लेकिन इस दौरान भारती ने उनके भक्ति वाले रास्ते पर चलने की बात साफ कर दी है।
वैसे, प्रदेश के अंदर तेज-तर्रार और धाकड़ पुलिस अफसर के तौर पर भारती की कार्यशैली रही है। उनके पति विकास अरोड़ा भी आइपीएस अफसर हैं। जो इन दिनों दक्षिण हरियाणा रेंज में बतौर आईजी कामकाज संभाले हुए हैं। भारती अंबाला रेंज की कमान बखूबी संभाल रही हैं और अब आने वाले वक्त में अपना बाकी जीवन भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लगाने का संकल्प ले चुकी हैं। उन्होंने वीआरएस के लिए लिखे पत्र में साफ कर दिया है कि वे आने वाले वक्त में अपना जीवन बदलने के लिए बक्ति मार्ग पर जा रही हैं। 1998 बैच की आइपीएस अधिकारी भारती अरोड़ा सांसारिक जीवन के कष्टों और मोहमाया से दूर हटने की इच्छुक हैं।
पिछले दिनों दो पेज के पत्र में मांगी थी वीआरएस
पिछले दिनों आइपीएस भारती अरोड़ा ने डीजीपी और एसीएस राजीव अरोडा़, मुख्य सचिव सभी को विधिवत चैनल से भेजे पत्रों में 50 साल की उम्र में स्वेच्छा से अखिल भारतीय सेवा नियम 1958 के नियम 16 (2) के तहत एक अगस्त 2021 से सेवानिवृति के लिए आवेदन प्रस्तुत करती हूं'। उनका यह पत्र प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज के पास में पहुंचा और गुरुवार को मंत्री ने फैसले पर पुनर्विचार के लिए लिख दिया है।वैसे, भारती अरोड़ा की सेवानिवृत्ति अगर सर्विसमें रहीं, तो 2031 में होनी है। वैसे, भारती अरोड़ा डीजीपी, गृहमंत्री और अपने कुछ वरिष्ठ आला अफसरों से मिल चुकी हैं। विज के साथ ही डीजीपी ने भी भारती अरोड़ा से आग्रह किया है कि वह वीआरएस नहीं लें। लेकिन भारती अपने फैसले पर अडिग हैं। भगवान श्रीकृष्ण के प्रति भक्ति भावना और लंबे समय से मथुरा वृंदावन में सेवा करने वाली भारती श्रीकृष्ण के भजन-कीर्तन में शामिल होती हैं। अंबाला, कुरुक्षेत्र में एसपी, एसपी जीआरपी रहते हुए उन्होंने अनुशासन और शांत भाव पैदा करने के लिए म्युजिक सिस्टम पर भगवान कृष्ण को समर्पित धुन बजवाना आरंभ करा दिया था।
यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि अरोड़ा ने 2007 समझौता एक्सप्रेस ट्रेन विस्फोट मामले को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक (रेलवे) के रूप में संभाला था। अंबाला के पुलिस अधीक्षक के रूप में उन्होंने 2009 में तत्कालीन भाजपा विधायक अनिल विज को गिरफ्तार कर सुर्खियां बटोरी थीं। 2015 में अपने वरिष्ठ सहयोगी नवदीप सिंह विर्क के साथ विवाद को लेकर भी वे गुरुग्राम में सुर्खियों में रही थीं। विर्क के साथ में उनकी कुछ विषयों को लेकर खींचतान और आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी जगजाहिर रहा था।
पुनर्विचार के लिए लिखा, बेहतरीन अफसर भारती : विज
गृह मंत्री अनिल विज ने पूछे जाने पर स्वीकार किया कि भारतीअरोड़ा को अपने फैसले पर पुनर्विचार के लिए लिखा है। वे एक बेहतरीन अफसर हैं और समाज में रहकर भी समाज हित का काम तकर रही हैं। कबूतरबाजों पर शिकंजा कसने के साथ साथ कानून व्यवस्था को ठीक करने के मामले में उनका अनुभव राज्य के काम आ रहा है। उनकी वीआरएस की एप्लीकेशन पर मैने पुनर्विचार के लिए लिख दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS