खेदड़ प्रकरण : धर्मपाल का 9वें दिन मान-सम्मान सहित अंतिम संस्कार, ग्रामीणों ने लगाए अमर रहे के नारे

खेदड़ प्रकरण : धर्मपाल का 9वें दिन मान-सम्मान सहित अंतिम संस्कार, ग्रामीणों ने लगाए अमर रहे के नारे
X
हिसार के खेदड़ गांव में राजीव गांधी थर्मल प्लांट की राख को लेकर विवाद में बीते 8 जुलाई को ग्रामीणों और पुलिस में टकराव हो गया था, जिसमें धर्मपाल की मौत हो गई थी।

हरिभूमि न्यूज : हिसार

हिसार के खेदड़ गांव में राजीव गांधी थर्मल प्लांट की राख को लेकर विवाद में बीते 8 जुलाई को ग्रामीणों और पुलिस में टकराव हो गया था, जिसमें धर्मपाल की मौत हो गई थी। शनिवार को धर्मपाल का दाहसंस्कार पूरे मान-सम्मान के साथ खेदड़ की गऊशाला के अंदर किया गया। ठीक दोपहर 1:00 बजे धर्मपाल की शव यात्रा घर से चली। पूरे गांव की गलियों से होते हुए शहीद धर्मपाल अमर रहे, शहीद धर्मपाल तेरी सोच पे पहरा देंगे ठोक कै, जब तक सूरज चांद रहेगा, शहीद धर्मपाल तेरा नाम रहेगा। के नारों के साथ धर्मपाल की अंतिम यात्रा निकाली गई। ठीक दोपहर 2:00 बजे गऊशाला के अंदर पूरे मान-सम्मान के साथ धर्मपाल का दाह-संस्कार कर दिया गया।


Tags

Next Story