खेदड़ प्रकरण : किसानों नेताओं की मांग पर चारों युवकों की रिहाई, धर्मपाल के अंतिम संस्कार को लेकर लिया ये निर्णय

खेदड़ प्रकरण : किसानों नेताओं की मांग पर चारों युवकों की रिहाई, धर्मपाल के अंतिम संस्कार को लेकर लिया ये निर्णय
X
धरना कमेटी की मांग पर प्रशासन अगले 15 दिनों के अंदर गिरफ्तार युवकों के खिलाफ एफआईआर भी रद करेगा।

हिसार। खेदड़ में पावर प्लांट की राख विवाद बेशक प्रशासन के किसानों की सारी मांगों को पूरा करने के बाद थम गया है। प्लांट की राख का हिस्सा गोशाला को देने तथा चार युवकों की रिहाई समेत तमाम मांगें मानने के बाद भी धर्मपाल के शव का अंतिम संस्कार आज भी नहीं हो पाया। उधर, धरना कमेटी ने अंतिम संस्कार को लेकर आज फिर पंचायत की। देर तक चली पंचायत के बाद फैसले की जानकारी देते हुए किसान नेता सरदानंद राजली ने बताया कि खराब मौसम और दिनभर बारिश की वजह से धर्मपाल का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया। अब शनिवार को ससम्मान उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

गौरतलब हो कि शुक्रवार को अदालत ने प्लांट विवाद को लेकर बीते हफ्ते हुई झड़प में चारों युवकों की रिहाई भी हो गई। धरना कमेटी की मांग पर प्रशासन ने आज कागजी औपचारिकता पूरी होने पर गिरफ्तार युवकों को छोड़ दिया। धरना कमेटी की मांग पर प्रशासन अगले 15 दिनों के अंदर गिरफ्तार युवकों के खिलाफ एफआईआर भी रद करेगा। आज 15 जुलाई को हमारे चारों साथियों की जमानत हो गई है। धरना कमेटी का कहना है कि धर्मपाल का दाह-संस्कार गांव खेदड़ शहीद राममेहर दलाल स्टेडियम में किया जाएगा। अंतिम संस्कार के मौके पर प्रदेशभर से किसान संगठनों के लोग धरनास्थल खेदड़ पर पहुंचेंगे। गौरतलब रहे कि बीते 8 जुलाई को ग्रामीणों ने खेदड़ में रेलवे ट्रैक रोके जाने का ऐलान किया था। बाद में पुलिस तथा ग्रामीणों के आमने सामने होने के बाद झड़प हुई। इस दौरान किसान धर्मपाल की मौत हो गई थी।

Tags

Next Story