खेलो इंडिया यूथ गेम्स : दिव्यांशी व जतिन ने लगाया अचूक निशाना, गांव बरोदा में खुशी की लहर

खेलो इंडिया यूथ गेम्स : दिव्यांशी व जतिन ने लगाया अचूक निशाना, गांव बरोदा में खुशी की लहर
X
गांव बरोदा मोर निवासी दिव्यांशी ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल शूटिंग में स्वर्ण पदक हासिल किया। खेलों में 2 फरवरी को दिव्यांशी के भाई जतिन ने रैपिड फायर 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में रजत पदक जीत लिया। दिव्यांशी और जतिन दोनों सगे भाई बहन हैं। इनके पिता पवन सीआईएसफ में बतौर सब-इंस्पेक्टर कार्यरत हैं।

हरिभूमि न्यूज. गोहाना : खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पिस्टल शूटिंग में गांव बरोदा मोर निवासी दो सगे बहन-भाई ने अचूक निशाना लगाते हुए पदक हासिल किए हैं। शूटिंग में बहन ने स्वर्ण पदक, तो वहीं उसके भाई ने रजत पदक जीत कर अपने गांव व हरियाणा का नाम रोशन किया है। दोनों बहन-भाई पहले भी कई बार शूटिंग चैंपियनशिप में पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।

मध्य प्रदेश के भोपाल में खेलो इंडिया यूथ गेम्स आयोजित किए जा रहे हैं। इन खेलों में गांव बरोदा मोर निवासी दिव्यांशी ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल शूटिंग में स्वर्ण पदक हासिल किया। दिव्यांशी ने अक्तूबर 2022 में कैरो इजिप्ट देश में भी जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में 50 मीटर पिस्टल शूटिंग में नए रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था। खेलों में 2 फरवरी को दिव्यांशी के भाई जतिन ने रैपिड फायर 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में रजत पदक जीत लिया। दिव्यांशी और जतिन दोनों सगे भाई बहन हैं। इनके पिता पवन सीआईएसफ में बतौर सब-इंस्पेक्टर कार्यरत हैं। पवन कुमार भी इंटरनेशनल शूटर रह चुके हैं। दोनों बहन-भाई अपने पिता के साथ फरीदाबाद में रहते हैं और डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली में प्रैक्टिस करते हैं। दिव्यांशी 17 वर्ष और जतिन 18 वर्ष के हैं। दोनों बहन-भाई के उत्कृष्ट प्रदर्शन से गांव बरोदा में खुशी की लहर है।

Tags

Next Story