खोड़ ऑनर किलिंग मामला : गांव के ही एक व्यक्ति ने पूर्व सरपंच को दी धमकी

- पूर्व सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को किया गिरफ्तार
- आरोपित युवक को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
हरिभूमि न्यूज मंडी अटेली। क्षेत्र के गांव खोड़ में गांव की लड़की से प्रेम विवाह करने वाले युवक की हत्या का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है कि गांव के एक युवक नरेंद्र ने फेसबुक पर लाइव होकर धमकी दी है कि खून का बदला खून से लिया जाएगा। उसका आरोप है कि इस हत्याकांड में एक पूर्व सरपंच भी शामिल है और उसी की शह पर सारा कार्य हो रहा है। दूसरी ओर पूर्व सरपंच सत्यपाल ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि गांव के लड़का पक्ष का एक व्यक्ति उन्हें वीडियो डालकर धमकी दे रहा है। धमकी देने वाले युवक के पिता को इस बारे में अवगत करवाया, लेकिन वह उसको चुप नहीं करवा पाया। वीडियो वायरल कर यह गांव में शांति भंग करना चाहता है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
युवक की तरफ से डाली गई वीडियो में कहा गया कि दीपक की हत्या पूर्व सरपंच सत्यपाल के इशारे पर हुई है। यह व्यक्ति अपने आपको थाने का थानेदार समझता है। वीडियो वायरल होने पर पूर्व सरपंच ने अटेली पुलिस थाने में शिकायत दी थी। उक्त युवक वीडियो वायरल करके गाली गलौच, जान से मारने की धमकी देने में लगा है। अटेली पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर इस मामले में तुर्ता-फुर्ति दिखाते हुए रविवार को सांय धमकी देने वाले आरोपित नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया, जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें कि खोड के मृतक युवक दीपक नवनिर्वाचित पंच ने 28 मार्च को झज्जर में अपने ही गांव एवं अपनी ही बिरादरी की एक लड़की से प्रेम विवाह किया था। उसके भाई विनय चौहान फौजी ने बताया कि इस बात का जब लड़की के परिजनों को पता चला तो लड़की के भाई संजय ने प्रेम विवाह करने वाले 26 वर्षीय दीपक का अपहरण कर लिया। उसकी हत्या कर शव राजस्थान के अलवर तिराहा के पास में फेंक दिया। गत 30 मार्च को शव बरामद किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS