सिरसा : पीएनबी प्रबंधक और उप-प्रबंधक का दिनदहाड़े अपहरण, 7 लाख की फिरौती लेकर छोड़ा

सिरसा : पीएनबी प्रबंधक और उप-प्रबंधक का दिनदहाड़े अपहरण, 7 लाख की फिरौती लेकर छोड़ा
X
बैंक प्रबंधक कमल कटारिया व उप-प्रबंधक हरमीत सिंह ने बताया कि वे सोमवार सुबह कार में सिरसा से लक्कड़ांवाली बैंक के लिए चले थे। रास्ते में कार सवार छह युवकों ने उनका अपहरण कर लिया।

हरिभूमि न्यूज. सिरसा

गांव लक्कड़ांवाली में स्थित पंजाब नैशनल बैंक के प्रबंधक और उप-प्रबंधक का कार सवार लोगों ने दिनदिहाड़े अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने दोनों लोगों को 7 लाख रुपये लेकर छोड़ दिया। मैनेजर की सूचना के बाद बडागुढ़ा पुलिस बैंक में पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बैंक प्रबंधक सिरसा निवासी कमल कटारिया व उप-प्रबंधक हरमीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे सोमवार सुबह कार में सिरसा से लक्कड़ांवाली बैंक के लिए चले थे। गांव साहुवाला-प्रथम से छतरियां के मध्य रास्ते में एक होंडा सिटी कार उनकी कार के आगे आकर रूक गई। कार में सवार 6 नकाबपोश लोगों में से 4 उतरकर उनकी गाड़ी में बैठ गए। उक्त युवकों ने उन्हें डराते हुए कहा कि वे गदराना निवासी एक युवती को क्यों छेडक़र आए हैं। यह कहते हुए उन दोनों को दौलतपुर खेड़ा, ख्योवाली, ओढां, चोरमार, लंबी सहित अन्य क्षेत्र में दिनभर लेकर घूमते रहे।

बैंक प्रबंधक के मुताबिक उक्त लोगों ने उन्हें कहा कि उनका अपहरण कर लिया गया है। अगर वे अपनी जान की सलामती चाहते हैं तो उन्हें 15 लाख रुपये दे दें। करते-कराते 7 लाख रुपये में छोडऩा तय हुआ। बैंक प्रबंधक के मुताबिक उक्त लोगों ने उनसे बैंक में फोन करवाया। उक्त लोगों के दबाव में आकर प्रबंधक ने बैंक के कैशियर प्रीतकमल को फोन किया कि उसके रिश्तेदार का एक्सीडेंट हो गया है। इसलिए उसे इसी समय 7 लाख रुपये की जरूरत है। प्रबंधक ने आरोपियों की गाड़ी का नंबर बताते हुए कहा कि उक्त गाड़ी पैसे लेने आ रही है। जिसके बाद कैशियर ने 7 लाख रुपये गदराना फाटक पर कार सवारों को दे दिए। पैसे मिलने पर आरोपियों ने बैंक प्रबंधकों को उनकी गाड़ी सहित मौजगढ़ के निकट छोड़ दिया। बाद में दोनों बैंक में पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। बडागुढ़ा पुलिस बैंक में पहुंची और बयान दर्ज किए। पुलिस प्रवक्ता सुरजीत सहारण ने बताया कि बैंक प्रबंधक की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Tags

Next Story