अपहरण व हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा राज्य के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ शहर में एक महीने से अधिक समय पहले घर से गायब हुए युवक का अपहरण कर उसकी हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। संदेह के आधार पर पुलिस ने एक युवक को काबू किया। उसने प्रारंभिक पूछताछ में पैसों के लेनदेन के विवाद को लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर गायब युवक का अपहरण करके उसकी हत्या करने की वारदात का खुलासा किया।
पुलिस के अनुसार मृतक युवक के संबंध में उसके परिजनों द्वारा 3 जनवरी 2021 को गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया था। गुमशुदा युवक के परिजनों द्वारा गांव नूना माजरा निवासी एक व्यक्ति व उसके साथियों पर संदेह जाहिर किया गया था। जिस पर स्थानीय पुलिस द्वारा शक की बिनाह पर उस व्यक्ति को काबू किया गया।
डीएसपी अशोक कुमार के अनुसार मनदीप ने थाना सेक्टर 6 शिकायत दी थी कि उसका करीब 23 वर्षीय छोटा भाई संदीप ऑटो चलाता था। वह 29 दिसम्बर 2020 को सुबह घर से निकला था और अब तक वापिस घर नहीं आया। शिकायतकर्ता ने संदीप के दोस्त व उसके अन्य साथियों पर संदेश जाहिर किया था।
जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने शक के आधार पर नूना माजरा निवासी राहुल उर्फ जोनी को काबू किया। उससे पूछताछ में संदीप का अपहरण व उसकी हत्या के संबंध में खुलासा हुआ। राहुल ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आपसी लेनदेन के विवाद को लेकर उसका अपहरण करने के बाद मारपीट करके उसकी हत्या कर दी।
फिर शव को खुर्दबुर्द करने तथा सबूतों को मिटाने की नियत से मृतक के शव को टीकरी की पीवीसी मार्केट के पीछे दबा दिया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर मृतक के शव को बरामद करके दिल्ली पुलिस के हवाले किया गया। सेक्टर-6 थाना में दर्ज केस में अपहरण, हत्या, सबूतों को मिटाने तथा एससी/एसटी एक्ट की धाराएं जोड़ दी गई। पुलिस ने राहुल को स्थानीय अदालत में पेश किया जहां से उसे पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS