अपहरण : मकान देखने आया कार सवार युवक, 11 वर्षीय बालिका को लेकर फरार

अपहरण : मकान देखने आया कार सवार युवक, 11 वर्षीय बालिका को लेकर फरार
X
  • समान लाने की बात कह कर 2 बच्चों को साथ ले गया था आरोपी युवक
  • अपहरण करने के बाद एक बच्चे को उचाना में छोड़ा

हरिभूमि न्यूज जींद । विजयनगर में किराए पर रहने की बात कह कर गाड़ी से सामान लाने का बहाना बनाते हुए युवक 11 वर्षीय बालिका को लेकर फरार हो गया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने बालिका के पिता की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस बच्ची की तलाश कर रही है।

विजय नगर निवासी व्यक्ति ने बताया कि 1 अप्रैल शाम के समय एक व्यक्ति किराए का मकान देखने के लिए आया। मकान देखने के बाद वह वापस चला गया। गत दिवस वह व्यक्ति पंजाब नंबर की गाड़ी लेकर उसके मकान पर आया। व्यक्ति ने कहा कि सामान उठाकर लाना है। बच्चों को मेरे साथ गाड़ी में भेज दो। जिस पर उसने अपने बेटे तथा 11 वर्षीय बेटी को व्यक्ति के साथ गाड़ी में बैठा दिया। आरोपित उन्हें उचाना ले गया, जहां पर उसने बेटे को अखबार लेने के लिए गाड़ी से नीचे उतार दिया।

इसके बाद वह 11 वर्षीय बेटी को लेकर फरार हो गया। वापस लौटने पर उसके बेटे ने गाड़ी को तलाशा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। आखिरकार किसी दुकानदार से फोन लेकर घटना के बारे में अवगत करवाया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि व्यक्ति सामान लाने में सहायता का झांसा देकर बच्चों को अपने साथ गाड़ी में लेकर गया। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच चल रही है।

Tags

Next Story