डेयरी संचालक का अपहरण : पुलिस ने 3 घंटे में ही 2 अपहरणकर्ताओं को दबोचा

डेयरी संचालक का अपहरण : पुलिस ने 3 घंटे में ही 2 अपहरणकर्ताओं को दबोचा
X
  • दोनों अपहरणकर्ता तीन दिन के पुलिस रिमांड पर
  • पुलिस आरोपियों से कर रही पूछताछ, तीसरा आरोपी है फरार

Hansi : शहर थाना पुलिस ने एक डेयरी संचालक के अपहरण मामले में तीन घंटे में ही दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर लिया गया। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कार सवार तीन युवक तिकोना पार्क से एक डेयरी संचालक सुनील कुमार को जबरदस्ती उठा कर ले गए। सूचना मिलने पर शहर पुलिस और सीआईए की टीम सक्रिय हो गई और तीन घंटे के अंदर तीन अपहरणकर्ताओं में से दो को पुलिस ने काबू कर लिया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए आरोपियोंं की पहचान ढाणी राजू निवासी अनूप व गुलशन के रूप में हुई, जबकि उनका तीसरा साथी व मुख्य आरोपी मोनू यादव मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपितों को शनिवार कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस पकड़े गए आरोपियोंं से क्रेडिट कार्ड से निकलवाई गई एक लाख रुपए की नगदी व पिस्तौल बरामद करने का प्रयास कर रही है।

डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि तिकोना पार्क के समीप कार सवार तीन बदमाशों ने शुक्रवार देर शाम चार कुतुब गेट निवासी डेयरी संचालक सुनील कुमार का अपहरण कर उसके साथ मारपीट कर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी। तीन आरोपी डेयरी संचालक सुनील को अपनी कार में डाल कर पहले भिवानी रोड पर बवानीखेड़ा के समीप ले गए। यहां पिस्तौल के दम पर उसको डरा धमकाकर उसका क्रेडिट कार्ड छीन लिया और हिसार कैंट के समीप एक पैट्रोल पंप पर उसके क्रेडिट कार्ड से एक लाख रुपए निकलवा लिए। पेट्रोल पंप से तेल भरवाकर आरोपित युवक को हिसार कैंट पर उतारकर फरार हो गए।

अपहरणकर्ता भाटिया कालोनी निवासी मोनू यादव डेयरी संचालक सुनील कुमार को जानता था और उसे पता था कि सुनील के पास हर समय रुपए मौजूद रहते हैं। मोनू यादव ने ही सुनील को फोन कर तिकोना पार्क बुलाया था। सुनील के वहां आते ही मोनू यादव जबरदस्ती उसे कार में डाल कर ले गया। कार ढाणी राजू निवासी अनूप चला रहा था और गुलशन कार के अंदर बैठा हुआ था। पुलिस ने सुनील की शिकायत पर भाटिया कालोनी निवासी मोनू यादव, ढाणी राजू निवासी अनूप व गुलशन के खिलाफ मामला दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपित मोनू यादव अभी फरार है।

यह भी पढ़ें - अनिल विज का Aap पर कटाक्ष : बोले, घोटालों की बाप पार्टी है आप, कंठ तक भ्रष्टाचार में डूबी

Tags

Next Story