दादरी जिला परिषद चुनाव से पहले महिला जिला पार्षद का अपहरण, ससुर ने SP को दी शिकायत

दादरी जिला परिषद चुनाव से पहले महिला जिला पार्षद का अपहरण, ससुर ने SP को दी शिकायत
X
लक्ष्मीदेवी के ससुर धर्मपाल ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत दी। शिकायत में बताया कि उसकी पुत्रवधू लक्ष्मी देवी व बेटा प्रदीप चेयरमैन पद के चुनाव में वोट डालने दादरी आए थे। लेकिन चुनाव स्थगित हो गया। उसने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति उसकी पुत्रवधू व बेटे को गाड़ी में बिठा कर अज्ञात स्थान पर ले गया।

हरिभूमि न्यूज. चरखी दादरी: दादरी जिला परिषद वार्ड नंबर 2 से पार्षद लक्ष्मी देवी के ससुर ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देते हुए अपहरण का आरोप लगाया है। शिकायत में बताया कि उसकी पुत्रवधू व बेटा पिछले 2 दिन से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हैं। उनको संदेह की किसी पार्टी ने वोट अपने पक्ष में डलवाने के लिए जबरन रोका हुआ है।

उल्लेखनीय है कि दादरी जिला परिषद चेयरमैन व वाइस चेयरमैन का चुनाव 23 जनवरी को निर्धारित किया गया है। इससे पहले 24 दिसम्बर व 18 जनवरी को चुनाव स्थगित हो चुका है। भाजपा व जजपा अपने समर्थक को चेयरमैन बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। 18 जनवरी को भाजपा व जजपा के नेता चुनाव को लेकर दादरी पहुंच चुके थे। लेकिन किसी भी दल के पास पूर्ण बहुमत नहीं होने के कारण पार्षद लघु सचिवालय में नहीं पहुंचे। जिसके बाद चुनाव स्थगित किया गया था।

जिला परिषद वार्ड नंबर 2 से गांव में मिसरी निवासी लक्ष्मी देवी व उसका पति प्रदीप 2 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता बताए जा रही हैं। जिसके पीछे किसी राजनीतिक दल का प्रभाव बताया जा रहा है।

शुक्रवार शाम को लक्ष्मीदेवी के ससुर धर्मपाल ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत दी। शिकायत में बताया कि उसकी पुत्रवधू लक्ष्मी देवी व बेटा प्रदीप चेयरमैन पद के चुनाव में वोट डालने दादरी आए थे। लेकिन चुनाव स्थगित हो गया। उसने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति उसकी पुत्रवधू व बेटे को गाड़ी में बिठा कर अज्ञात स्थान पर ले गया। आरोप लगाया कि राजनीतिक दल के लोगों ने उनकी पुत्रवधू व बेटे का अपरहण किया है। उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक पार्टी के लोगों ने जबरन अपने पक्ष में वोट डलवाने के लिए ऐसा किया है। धर्मपाल ने बताया कि पिछले 18 जनवरी के बाद से उनका लक्ष्मी देवी व प्रदीप से उनका संपर्क नहीं हो पाया। उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। धर्मपाल ने बताया कि किसी व्यक्ति ने फोन कर उसको बताया था कि उसका बेटा व पुत्रवधू उनके पास है। लेकिन वे आजतक घर नहीं पहुंचे।

पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है।

Tags

Next Story