जींद में पकड़े कोख के हत्यारे, क्लीनिक में ढ़ाई माह का भ्रूण मिला

जींद में पकड़े कोख के हत्यारे, क्लीनिक में ढ़ाई माह का भ्रूण मिला
X
स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि धौला कुआं के निकट शुभम क्लीनिक में अवैध रूप से गर्भपात करवाया जा रहा है। संचालिका डा. शोभा तथा एक अन्य सहायक को पुलिस साथ ले गई है।

हरिभूमि न्यूज. जींद, नरवाना

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने धौला कुआं के निकट शुभम क्लीनिक पर छापेमारी कर अवैध रूप से गर्भपात का मामला पकड़ा है। छापामार टीम ने भ्रूण को कब्जे में ले क्लीनिक को सील कर दिया है। टीम ने क्लीनिक से दो खाली एमपीटी किट भी बरामद की है। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी की शिकायत पर शहर थाना पुलिस अस्पताल संचालिका तथा सहायक के खिलाफ मामले की जांच कर रही है।

दो खाली एमपीटी किट भी बरामद

स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि धौला कुआं के निकट शुभम क्लीनिक में अवैध रूप से गर्भपात करवाया जा रहा है। सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डा. पालेराम के नेतृत्व में क्लीनिक पर छापेमारी की तो एक महिला को वहां पर उपचाराधीन पाया गया। जिसका गर्भपात करवाया गया था। छापामार टीम ने भ्रूण को कब्जे में ले लिया। भ्रूण लगभग अढ़ाई माह का है। टीम ने जब क्लीनिक में तलाशी अभियान चलाया तो वहां पर दो खाली एमपीटी किट भी बरामद हुई। आशंका जताई जा रही है कि पूर्व में भी कोई अवैध गर्भपात करवाया गया है। टीम ने शुभम क्लीनिक को सील कर दिया और संचालिका डा. शोभा तथा एक अन्य सहायक को पुलिस अपने साथ शहर थाना ले गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्लीनिक को सील किया

स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डा. पालेराम ने बताया कि सूचना के आधार पर क्लीनिक पर छापेमारी की गई थी तो वहां पर महिला का गर्भपात करवाया जा रहा था। क्लीनिक से दो खाली एमपीटी किट बरामद हुई है। भ्रूण को कब्जे में ले अस्पताल संचालिक डा. शोभा व उसके सहायक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की सिफारिश की गई है और क्लीनिक को सील कर दिया गया है।


Tags

Next Story