करनाल में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, शव जंगल में फेंका

करनाल में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, शव जंगल में फेंका
X
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान मोहन सिंह के रुप में हुई है।

करनाल (Karnal) के इंद्री में अंधगढ़ के जंगल में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम(Post mortem) के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान मोहन सिंह के रुप में हुई है। लाश पर कई निशान मिले है। वो निशान किसी धारधार हथियार या फिर चाकुओं के हैं।

जानकारी के अनुसार अंधगढ़ के इन जंगलों में कोई ज्यादा आता जाता नहीं है। लेकिन चौकीदार की जानकारी के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां एक युवक की लाश मिली। जब उसके बारे में जानकारी जुटाई गई तो मोहन सिंह नाम के युवक के बारे में उसकी पहचान हुई जो कुरुक्षेत्र में कारपेंटर का काम करता है और शाहाबाद का रहने वाला है। युवक गुरुवार शाम से अपने घर नहीं पहुंचा था शव के पास मृतक की बाइक, एक बैग भी मिला है। वहीं काफी जगह खून के छींटे भी मिले हैं। युवक की टांगों पर चाकू से कई वार किए गए हैं । सतपाल,थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ये जांचने में जुटी हुई है कि युवक की हत्या यहीं की गई या फिर कहीं और हत्या करके शव को यहां फेंका गया है।

Tags

Next Story