रोहतक : युवक की हत्या कर शव तालाब में फेंका, फैली सनसनी

रोहतक :  युवक की हत्या कर शव तालाब में फेंका, फैली सनसनी
X
युवक का शव तालाब से बाहर निकाला गया। जिसकी पहचान गांव लाखन माजरा निवासी 35 वर्षीय सुंदर के तौर पर हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

रोहतक जिले के लाखनमाजरा कस्बे के एक युवक की शनिवार को चोट मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे शव तालाब में फेंक कर फरार हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर केस दर्ज करने की मांग की।

मामले के अनुसार, सुबह ग्रामीणों ने गांव के तालाब में युवक का शव पड़ा हुआ देखा। इसकी सूचना लाखनमाजरा पुलिस को दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही लाखनमाजरा थाना के प्रभारी रणबीर सिंह और एफएसएल इंचार्ज डॉ सरोज दहिया दलबल सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर आकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। युवक का शव तालाब से बाहर निकाला गया। जिसकी पहचान गांव लाखन माजरा निवासी 35 वर्षीय सुंदर के तौर पर हुई। मृतक के परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया। उन्होंने युवक की हत्या का आरोप लगाया है।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रणबीर सिंह का कहना है कि हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है। युवक को कई जगह चोट के निशान है। पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Tags

Next Story