भट्ठा मालिक पर बंधुआ मजदूरी करवाने का आरोप, 9 मजदूरों को श्रम विभाग ने करवाया मुक्त

भट्ठा मालिक पर बंधुआ मजदूरी करवाने का आरोप, 9 मजदूरों को श्रम विभाग ने करवाया मुक्त
X
मजदूरों में 6 पुरुष और 3 महिलाओं समेत बच्चे भी शामिल हैं। आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

कस्बा सांपला में एक ईट भट्ठा मालिक द्वारा बंधुआ मजदूरी करने का मामला सामने आया है। मजदूरों को बंधक बनाकर रखने की सूचना पर श्रम विभाग ने कार्रवाई करते हुए 9 मजदूरों को मुक्त करवाया। इनमे पुरुष, महिला और बच्चे भी शामिल थे।आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

मामले के अनुसार, श्रम विभाग को जानकारी मिली कि एरिया में संजीत नामक भट्ठा संचालक 9 मजदूरों से बंधुआ मजदूरी करवा रहा है। श्रम आयुक्त के आदेश पर विभाग ने मौके पर जाकर मजदूरों को मुक्त करवाया। मजदूरों में 6 पुरुष और 3 महिलाओं समेत बच्चे भी शामिल हैं। अर्पित के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई है। इससे पहले भी कई बार क्षेत्र में ईट भट्ठा पर बंधुआ मजदूरी करवाने के कई मामले सामने आ चुके हैं।

Tags

Next Story