Kiran Choudhry बोलीं, गठबंधन सरकार को किसानों पर लाठीचार्ज का खामियाजा भुगतना होगा

Kiran Choudhry बोलीं, गठबंधन सरकार को किसानों पर लाठीचार्ज का खामियाजा भुगतना होगा
X
कांग्रेस विधायक एवं पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने पिपली में किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की, किरण चौधरी ने कहा कि गठबंधन सरकार द्वारा किसानों पर किया गया लाठीचार्ज बेहद निंदनीय है।

कांग्रेस विधायक एवं पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी (Kiran Choudhry) ने पिपली में किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की। किरण चौधरी ने कहा कि गठबंधन सरकार द्वारा किसानों (Farmers) पर किया गया लाठीचार्ज बेहद निंदनीय है और मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती हूं।

किरण चौधरी ने कहा कि किसान धरतीपुत्र हैं और किसानों पर सरकार ने जो लाठीचार्ज किया है ये सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और गठबंधन सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा, उन्होंने कहा कि किसान अपनी खून- पसीने की मेहनत से खुद का व पूरे देश का पेट भरता है और गठबंधन सरकार बड़े- बुजुर्ग किसानों पर लाठीचार्ज करवा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को शर्म आनी चाहिए।

किरण चौधरी ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर रैली करने जा रहे किसानों को सरकार का एक मंत्री कांग्रेसी बता रहा है, भाजपा सरकार को समझना चाहिए कि किसान किसी राजनीतिक पार्टी का नहीं। किसान धरतीपुत्र है ओर देश का अन्नदाता है और किसानों को कांग्रेसी बताने वाली भाजपा सरकार की किसानों के प्रति सोच उजागर हो गई है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार में एक पक्ष आंदोलन की जांच की बात कर रहा है और लोगों को गुमराह कर रहा है, वही सरकार का एक मंत्री किसानों को कांग्रेसी बता रहा है और विपक्ष को निपटाने की धमकी दे रहा है। उन्होंने कहा कि धरतीपुत्र किसान पर लाठीचार्ज की कीमत गठबंधन सरकार को चुकानी पड़ेगी और हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।

किरण चौधरी ने कहा कि गठबंधन सरकार लाठीचार्ज के द्वारा किसानों की आवाज़ नही दबा सकती और हम किसानों की आवाज़ नही दबने देंगे, उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार को लाठीचार्ज करने की बजाए किसान विरोधी अध्यादेश वापिस लेकर किसानों को बर्बाद होने से बचाया जाना चाहिए।

Tags

Next Story