रोहतक में कल किसान महापचायंत : पुलिस ने आठ जगह रूट किए डायवर्ट, इन वैकल्पिक रास्तों का करें प्रयोग

रोहतक में कल किसान महापचायंत : पुलिस ने आठ जगह रूट किए डायवर्ट, इन वैकल्पिक रास्तों का करें प्रयोग
X
रोहतक के एसपी राहुल शर्मा ने सभी डीएसपी, एसएचओ को दिशा निर्देश जारी किए हैं कि आमजन को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न आए। इसके अलावा आठ जगह रूट तय किए गए हैं। इन रूट पर थाना पुलिस के अलावा यातायात पुलिस तैनात की जाएगी। रूट को लेकर एक मैप भी जारी किया गया है।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा 16 अक्टूबर को मकड़ौली टोल प्लाजा पर महापचायंत बुलाई गई है। कानून एवं यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा शनिवार के लिए रूट एडवाइजरी जारी की गई है। एसपी राहुल शर्मा ने कहा है कि किसी को असुविधा न हो इसलिए रोहतक-गोहाना रोड का प्रयोग न करके अन्य वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें।

एसपी राहुल शर्मा ने सभी डीएसपी, एसएचओ को दिशा निर्देश जारी किए हैं कि आमजन को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न आए। इसके अलावा आठ जगह रूट तय किए गए हैं। इन रूट पर थाना पुलिस के अलावा यातायात पुलिस तैनात की जाएगी। रूट को लेकर एक मैप भी जारी किया गया है।

चंडीगढ़, पानीपत से रोहतक के लिए

चंडीगढ़, करनाल, पानीपत से रोहतक आने वाले वाहन पानीपत से कुंडली, केएमपी, आसौदा, सांपला होते हुए रोहतक पहुंचे। इसी प्रकार रोहतक से पानीपत जाने वाले वाहन रोहतक से सांपला, आसौदा, केएमपी, कुंड़ली होते हुए पानीपत पहुंचे।

भिवानी से पानीपत जाने व आने के लिए

भिवानी से पानीपत जाने वाले वाहन भिवानी से महम, लाखनमाजरा, गोहाना होते हुए पानीपत पहुंचे। इसी प्रकार पानीपत से भिवानी आने वाले वाहन पानीपत से गोहाना, लाखनमाजरा, महम होते हुए भिवानी पहुंचे।

गोहाना से सांपला के लिए

गोहाना से सांपला आने वाले वाहन गोहाना से खरखौदा होते हुए सांपला पहुंचे। इसी प्रकार सांपला से गोहाना जाने वाले वाहन सांपला से खरखौदा होते हुए गोहाना पहुंचे।

चंडीगढ़, पानीपत से झज्जर, रेवाड़ी के लिए

चंडीगढ़, करनाल, पानीपत से झज्जर व रेवाड़ी की तरफ आने वाले वाहन पानीपत से कुंड़ली, केएमपी होते हुए झज्जर व रेवाडी पहुंचे या पानीपत से सोनीपत, खरखौदा, सांपला होते हुए झज्जर, रेवाड़ी पहुंचे। झज्जर, रेवाड़ी की तरफ से पानीपत, चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले वाहन केएमपी या झज्जर से सांपला, खरखौदा, सोनीपत होते हुए जाएं।

झज्जर से गोहाना जाने व आने के लिए

झज्जर से गोहाना जाने वाले वाहन झज्जर से सांपला, खरखौदा होते हुए गोहाना पहुंचे। इसी प्रकार गोहान से झज्जर की तरफ आने वाले वाहन गोहाना से खरखौदा, सांपला होते हुए झज्जर पहुंचे।

गोहाना से महम जाने व आने के लिए

गोहाना से महम आने वाले वाहन गोहाना से लाखनमाजरा होते हुए महम पहुंचे। इसी प्रकार महम से गोहाना जाने वाले वाहन महम से लाखनमाजरा होते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचे।

गोहाना से रोहतक जाने व आने के लिए

गोहाना से रोहतक आने वाले वाहन गोहाना से खरखौदा होते हुए या गोहाना से लाखनमाजरा होते हुए रोहतक पहुंचे। इसी प्रकार रोहतक से गोहाना जाने वाले वाहन रोहतक से लाखनमाजरा या खरखौदा होते हुए गोहाना पहुंचे।

दादरी, कलानौर से पानीपत के लिए

दादरी, कलानौर से पानीपत जाने वाले वाहन कलानौर से महम, लाखनमाजरा, गोहाना होते हुए पानीपत पहुंचे। इसी प्रकार पानीपत से दादरी, कलानौर आने वाले वाहन पानीपत से गोहाना, लाखनमाजरा, महम होते हुए कलानौर, दादरी पहुंचे।

Tags

Next Story