Kisan Mahapanchayat : हरियाणा के गृह मंत्री Anil Vij ने किसानों से की यह अपील

Kisan Mahapanchayat : हरियाणा के गृह मंत्री Anil Vij ने किसानों से की यह अपील
X
इंटरनेट बंद रखने के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में विज ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों की आड़ में कुछ लोग/शरारती तत्व फायदा न उठा जाएं और कोई अफवाह फैलाने वाले (रूमर मोंगर्स) इसका फायदा न उठा पाएं, इसलिए प्रशासन को ऐतिहात बरतनी पड़ती है।

चंडीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ( Anil Vij ) ने कहा कि भारत प्रजातांत्रिक देश है, यहां पर सबको अपनी-अपनी बात कहने व प्रदर्शन करने का अधिकार है। उन्होंने कल करनाल में होने वाली किसानों की महापंचायत ( Kisan Mahapanchayat ) पर किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान भाई भी कल प्रदर्शन कर रहे हैं, वे करें, लेकिन शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें और आम आदमी की स्वतंत्रता प्रभावित नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए हमने सभी इंतजाम किए हैं और कुछ रास्तों को डायवर्ट किया है तथा पर्याप्त संख्या में फोर्स को भी नियुक्त किया है। विज ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क को आदेश भी दिए हैं कि वे स्वयं वहां पर रहेंगें और सारी स्थिति की निगरानी रखेंगें ताकि यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण निपट जाएं। इंटरनेट बंद रखने के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में विज ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों की आड़ में कुछ लोग/शरारती तत्व फायदा न उठा जाएं और कोई अफवाह फैलाने वाले (रूमर मोंगर्स) इसका फायदा न उठा पाएं, इसलिए प्रशासन को ऐतिहात बरतनी पड़ती है।

धारा 144 लगाने के संबंध में पूछे प्रश्न के उत्तर में गृह मंत्री ने कहा कि किसान जहां भी प्रदर्शन करना चाहते हैं, हम उसकी इजाजत देंगें। उन्होंने कहा कि उनका किसान नेताओं व आयोजकों से कहना है कि शांति बरकरार रखने का दायित्व उनके ऊपर भी है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि किसानों का यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से निपट जाएगा। आईएएस व आईपीएस की नियुक्तियों के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में विज ने कहा कि कला रामाचंद्रन बहुत ही बढ़िया अधिकारी है लेकिन केन्द्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के दिशानिर्देश के अनुसार ऐसी नियुक्तियों के संबंध में विभाग की इजाजत ले ली जाए, लेकिन मुख्यमंत्री ने मेरे आदेशों को ओवररूल कर दिया, मुख्यमंत्री सर्वेसर्वा हैं, कुछ भी कर सकते हैं।

Tags

Next Story