Kisan Mahapanchayat : पूरा करनाल किया गया सील, आज दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर यात्रा करने से बचें

हरिभूमि न्यूज : करनाल
मंगलवार को करनाल में महापंचायत को देखते हुए उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सरकार और प्रशासन की मंशा को स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा कि करनाल में धारा-144 लागू कर दी गई है। आंदोलनकारियों को लघु सचिवालय तक पहुंचने से रोकने के लिए पैरामिल्ट्री फोर्स समेत सुरक्षाबलों की 40 कंपनियां तैनात कर दी गई हैं। वहीं जनता से अपील करते हुए कहा कि चंडीगढ़-नई दिल्ली नेशनल हाईवे पर यात्रा करने से बचें। लोगों को परेशानी से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक डाइवर्ट करने का फैसला किया है।
इसके तहत जीटी रोड पर दिल्ली से आने वाले ट्रैफिक को पानीपत से और चंडीगढ़ की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को कुरुक्षेत्र से ही डाइवर्ट कर दिया जाएगा। वाहनों के आने-जाने के लिए अलग-अलग चार रूट बनाए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि महापंचायत के माध्यम से किसान संगठनों की जो भी मांगे है, जायज होंगी तो उनको मानेगे। दूसरी ओर हाई-वे जाम करना और सचिवालय का घेराव करना गैर कानूनी है, इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने किसानों से आग्रह कर कहा कि वे शांति व्यवस्था बनाये रखेंं।
शहर में 40 जगह पर लगाए गए नाके
डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि सोमवार रात 12 बजे से 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करवाने की सिफारिश की गई है, ताकि सोशल मीडिया पर किसी तरह की कोई अफवाह न फैलाई जा सके। इंटरनेट के साथ-साथ बल्क में एसएमएस भेजने पर भी रोक लगाई गई है। पुलिस-प्रशासन ने सोमवार रात से ही पूरे करनाल शहर को सील करने की तैयारी कर ली है। 40 जगह नाके लगाए जाएंगे और सभी नाकों पर पुलिस जवानों के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी। वहीं मीडिया कर्मियों से अपील की कि कल 7 सितम्बर को तथ्यों के आधार पर रिपोर्टिंग करें। किसी भी घटना की वास्तविकता जान लेने के बाद ही उसे प्रसारित करें, ताकि जनता के पास अच्छा संदेश जाए और जन भावनाएं आहत न हो।
जनता से वैकल्पित मार्ग का प्रयोग करने की अपील
डीसी निशांत कुमार यादव के आदेश के अनुसार, किसानों की महापंचायत की वजह से नई दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे (नेशनल हाईवे-44) पर करनाल जिले की सीमा में ट्रैफिक बाधित हो सकता है। ऐसे में आम लोगों को सलाह दी जाती है कि वह बेहद जरूरी होने पर ही करनाल जिले की सीमा में इस हाईवे का इस्तेमाल करें। यदि जरूरी काम की वजह से लोगों को इस हाईवे पर आना पड़े और कहीं पर किसी वजह से ट्रैफिक अवरुद्ध हो तो जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से तय किए वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल किया जा सकता है। यदि हाईवे पर किसी तरह की कोई बाधा हो तो ट्रैफिक थाना प्रभारी से उनके मोबाइल नम्बर-9729990722 और सिटी ट्रैफिक इंचार्ज से उनके मोबाइल नम्बर- 9729990723 पर संपर्क किया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS