Kisan Mahapanchayat live: करनाल में कुछ देर में शुरू होगी महापंचायत, पुलिस ने खोले सभी नाके, चढूनी ने किसानों से की यह अपील

आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच 28 अगस्त को हुई झड़प के विरोध में करनाल की अनाज मंडी में कुछ देर में किसानों की महापंचायत शुरू होने वाली है। इसमें कई राज्यों से आंदोलनकारी पहुंचेंगे और लघु सचिवालय का घेराव करेंगे। इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए करनाल में सुरक्षा के लिए पुलिस व अर्धसैनिक बलों की 40 कंपनियां तैनात की गई हैं। जमीन से लेकर आसमान तक पुलिस की नजर है। प्रशासन ने जिले में सोमवार को धारा-144 लागू कर दी। वहीं करनाल, जींद, कुरुक्षेत्र, कैथल और पानीपत में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर सोमवार रात से मंगलवार रात 12 बजे तक रोक लगा दी है।
चढूनी बोले - किसान उपद्रव ना करें
भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने बताया कि पुलिस की ओर से सभी नाके हटाए जा रहे हैं, कहीं भी किसी को रोका नहीं जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील की है कि किसान शांतिपूर्वक तरीके से करनाल की अनाज मंडी में पहुंचे। किसी ने भी उपद्रव नहीं करना है। रास्ते में पुलिस रोके तो मानवता का परिचय देना है। हमारा आंदोलन शांतिपूर्वक रहेगा। अगर किसी ने कोई गड़बड़ की तो आंदोलन टूट जाएगा। पुलिस का मैसेज आया है कि सभी बैरिकेट हटाए जा रहे हैं। किसी को रोका नहीं जा रहा है। पंचायत में ही सभी फैसले लिए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS