किसान Panchayat का निर्णय : 50 हजार मिट्टी के कट्टों से घग्गर नदी का बांध करेंगे पक्का

किसान Panchayat का निर्णय : 50 हजार मिट्टी के कट्टों से घग्गर नदी का बांध करेंगे पक्का
X
  • हरियाणा-पंजाब के किसानों ने संयुक्त पंचायत में लिया फैसला
  • हर गांव से एक-एक हजार कट्टे जमा करने का लिया निर्णय

Ambala : घग्गर नदी ने जिले में खूब तबाही मचाई। इस तबाही को लेकर अभी तक प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया। मगर किसानों ने अपने दम पर ही इस समस्या के समाधान का ऐलान कर दिया है। शनिवार को घग्गर नदी के आसपास लगते 50 से अधिक गांव के किसानों की पंचायत हुई। इस पंचायत में हर गांव से एक-एक हजार कट्टे मिट्टी के भरकर बांध पक्का करने के लिए लाए जाएंगे और घग्गर नदी (Ghaggar River) के बांध को पक्का किया जाएगा।

पंजाब एरिया में घग्गर नदी के बांध पक्के न करने पर शनिवार को भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के आह्वान पर हरियाणा और पंजाब के किसानों की गांव सुल्लर गुरुद्वारा में पंचायत हुई। इसमें दोनों राज्यों के 50 से अधिक गांव के किसानों ने हिस्सा लिया। भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के प्रधान अमरजीत सिंह मोहड़ी ने कहा कि अंबाला के साथ लगते घग्गर नदी के पंजाब एरिया में 2 जगह बांध टूटे हैं। इसकी वजह से अंबाला में लाखों एकड़ फसल तबाह हो गई है। मोहड़ी ने कहा कि बाढ़ आए को 20 दिन का समय बीत चुका है लेकिन हरियाणा और पंजाब सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए। किसानों की लाखों एकड़ फसल खत्म हो चुकी है लेकिन सरकार अभी भी गंभीर नहीं है। वे सरकार का सहयोग करने को तैयार हैं। सरकार अन्य टूटे बांधों को भी पक्का करे। उन्होंने कहा कि अब 50 हजार कट्टों से इन टूटे बांधों को पक्का किया जाएगा, ताकि भविष्य में नदी का पानी फसलों को बर्बाद न करे।

यह भी पढ़ें - Jind : जींद-दिल्ली रूट पर चलने वाली 3 ट्रेन 2 सप्ताह के लिए रद्द

Tags

Next Story