बालक के साथ किशाेर ने किया कुकर्म : हवस पूरी करने के लिए एक पखवाड़े से कर रहा यौन शोषण

बालक के साथ किशाेर ने किया कुकर्म  : हवस पूरी करने के लिए एक पखवाड़े से कर रहा यौन शोषण
X
किशोर द्वारा बालक के साथ कुकर्म किया गया। उचाना थाना पुलिस ने पीड़ित बालक के पिता की शिकायत पर किशोर के खिलाफ कुकर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस उक्त मामले में छानबीन कर रही है।

हरिभूमि न्यूज़ जींद । उचाना थाना क्षेत्र के गांव में किशोर द्वारा बालक के साथ कुकर्म किया गया। उचाना थाना पुलिस ने पीड़ित बालक के पिता की शिकायत पर किशोर के खिलाफ कुकर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस उक्त मामले में छानबीन कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

उचाना थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि वह परिवार समेत मजदूरी करने बाहर चला जाता था। घर में उसका 6 वर्षीय बेटा अकेला रहता था। परिजनों के जाने के बाद पड़ोस का ही रहने वाला 14 वर्षीय किशोर उसके बेटे को खेलने का झांसा देकर अपने साथ ले जाता और पड़ोसी के मकान में ले जाकर उसके साथ कुकर्म करता। यह सिलसिला पिछले एक पखवाड़े से जारी था। घटना का उस समय पता चला जब कुकर्म किए जाने के कारण उसके बेटे को दिक्कत हो गई।

पूछताछ करने पर उसके बेटे ने पड़ोसी किशोर की करतूत के बारे में बताया। उचाना थाना पुलिस ने पीड़ित बालक के पिता की शिकायत पर पड़ोसी किशोर के खिलाफ कुकर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उचाना थाना प्रभारी आत्माराम ने बताया कि पीड़ित तथा आरोपित दोनों नाबालिग हैं। आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

Tags

Next Story