हिसार : पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्राें के बीच चले छुरे, तीन स्टूडेंट घायल

हिसार : गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज (Government Polytechnic College) में बुधवार की दोपहर कैंटीन पर बैठे छात्रों में अचानक छुरियां चल गई। झगड़े में 3 स्टूडेंट घायल हो गए जिनमें से एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। झगड़ा किस बात को लेकर हुआ इस पर घायलों ने चुप्पी साधी हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार पॉलिटेक्निक कॉलेज की कैंटीन में छात्र चाय पी रहे थे। अचानक कुछ युवक कैंटीन पर पहुंचे और वहां बैठे छात्रों के साथ झगड़ा करने के लगे। इस दौरान छुरियां चलने लगी। तीन स्टूडेंट छुरियां लगने से घायल हो गए। झगड़े के चलते भगदड़ मच गई।
सूचना मिलते ही संस्थान के प्राध्यापक व प्रिंसिपल भी मौके पर पहुंच गए और घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए ले आए। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई। संस्थान के प्राध्यापकों ने झगड़े के कारण के बारे में पूछा तो स्टूडेंट्स ने कुछ भी बताने से मना कर दिया। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हमला करने वाले संस्थान के थे या फिर आउटसाइडर। घायल 3 छात्रों में एक की हालत चिंताजनक बताई जाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS