फरीदाबाद में पुलिस के सामने ही सेवानिवृत शिक्षक पर चाकू से वार, मौत

फरीदाबाद। अब तो हत्यारे इतने बेखौफ हो गए है कि वे खाकी के सामने ही तेजधार हथियार से सीने को छलनी करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। मामला फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ हल्के के सेक्टर-2 का है, जहां मंगलवार रात नाइट कर्फ्यू के दौरान सांई कृपा धाम सोसाइटी में रहने वाले सेवानिवृत शिक्षक उमाशंकर की कुछ लोगों ने चाकू से वार कर हत्या कर दी। हैरानी की बात है कि हत्यारों ने जिस समय घटना को अंजाम दिया है उस दौरान पुलिस मौके पर ही मौजूद थी।
जानकारी के मुताबिक वारदात से चंद मिनट पहले हत्यारों के खिलाफ मारपीट की शिकायत लेकर सेवानिवृत शिक्षक उमाशंकर पुलिस के साथ मेडिकल कटवाने के लिए नागरिक अस्पताल आया हुआ था। उनका सोसायटी में ही रहने वाले महेश, दीपक, मनीष सक्सेना, प्रेम कुमार, चिराग पर पैसा बकाया था। उमाशंकर सोसायटी के प्रधान थे, इसलिए आरोपियों पर पैसा देने का दबाव बना रहे थे। इस कारण आरोपी उनसे रंजिश रखने लगे थे।
पैसे के लेनदेन को लेकर मंगलवार रात करीब आठ बजे सेवानिवृत शिक्षक उमाशंकर का महेश, दीपक, मनीष सक्सेना, प्रेम कुमार, चिराग के साथ पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें आरोपियों ने उमाशंकर और उनके बेटे नरेश के साथ मारपीट कर घायल कर दिया था। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी, जिसके बाद घायलावस्था में सेवानिवृत शिक्षक पुलिस के साथ मेडिकल कटवाने के लिए वल्लभगढ़ के नागरिक अस्पताल में आया तो देर रात 11 बजे दीपक, महेश, मनीष सक्सेना और प्रेम कुमार वहां भी पहुंच गए। यहां आरोपी दीपक व महेश ने उमाशंकर के दोनों हाथ पकड़ लिए व मनीश व पीयूश ने चाकू निकालकर उमाशंकर पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले के जांच अधिकारी एएसआई सोमपाल ने बताया कि उमाशंकर के भाई पूर्ण की शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। शव को नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है, जहां शव का पोस्टमार्टम होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS