फरीदाबाद : सुशांत सिंह के पिता से केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने क्या कहा, जानें

हरिभूिम न्यूज : फरीदाबाद
केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले (Union Minister of State Ramdas Athawale) शुक्रवार को सेक्टर-21सी स्थित पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह (Police Commissioner OP Singh) के आवास पर पहुंचे और फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Actor Sushant Singh Rajput) के पिता केके सिंह और बहन रानी सिंह से मुलाकात की। करीब 30 मिनट तक हुई मुलाकात में केके सिंह ने मुंबई पुलिस पर नाराजगी भी जताई। उन्होंने मंत्री से कहा कि सुशांत सिंह जाना पहचाना नाम था उसके बाद भी जांच में जिस तरह से देरी लापरवाही की गई इससे साफ है कि मुंबई पुलिस हत्यारे को बचाने की कोशिश की है।
उधर, राज्यमंत्री ने अपनी पार्टी की ओर से जांच में हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। परिजनों से मिलने के बाद पत्रकारवार्ता में कहा कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है। इसमें किसी बड़े गैंग का हाथ होने की आशंका है। अब इस केस की जांच सीबीआई जल्द से जल्द पूरा कर सच्चाई देश के सामने रखे। क्योंकि पूरे देस में सुशांत के समर्थकों में इसे लेकर गुस्सा है।
मुंबई पुलिस पर सवाल खड़ा करते हुए मंत्री ने कहा कि वैसे तो मुंबई पुलिस देश की नंबर वन पुलिस मानी जाती है। लेकिन जिस तरह से सुशांत के मामले में जांच पड़ताल की वह बेहद ही चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि 56 लोगों के स्टेटमेंट लेने फिर भी एफआईआर दर्ज न करने से पुलिस की कार्य शैली पर सवालिया निशान खड़ा करता है। अठावले ने कहा कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर सीबीआई को भी संदेश है। अब तो ड्रग कनेक्शन की भी बात सामने आ रही है। सीबीआई इस केस को जल्द से जल्द जांच पूरी कर सच्चाई जनता के सामने लाए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
सुशांत ने युवाओं पर काम की छाप छोड़ी
सेक्टर-12 स्थित हुडा कन्वेंशन हॉल में पत्रकारों से बातचीत में अठावले ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी गई है। उम्मीद है कि इस मामले में पीडि़त परिवार को न्याय मिलेगा और जल्द ही सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सुशांत बहुत अच्छा कलाकार था तथा उसके फैन फालोइंग काफी अधिक थी। वह हंसमुख प्रवृति का फिल्म इंडस्ट्री का उभरता कलाकार था। उसने कई अच्छी फिल्मों में काम किया तथा युवा वर्ग पर अपने काम की छाप छोड़ी। इस अवसर पर उनके साथ अनिल बाबा, सर्वेश कुमार, इमरान खान भी उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS