Krishna Janmashtami : तारीखों के असमंजस के बीच जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू

Krishna Janmashtami : तारीखों के असमंजस के बीच जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू
X
बहादुरगढ़ के मुरली मनोहर मंदिर और इस्कॉन मंदिर में बड़े कार्यक्रम होंगे। मुरली मनोहर मंदिर समिति की ओर से जहां बाजारों को सजाना शुरू कर दिया गया है तो वहीं इस्कॉन मंदिर में सांस्कृतिक महोत्सव की शुरुआत हो गई है।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़। तारीखों के असमंजस के बीच शहर में जन्माष्टमी पर्व मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बहादुरगढ़ के मुरली मनोहर मंदिर और इस्कॉन मंदिर में बड़े कार्यक्रम होंगे। मुरली मनोहर मंदिर समिति की ओर से जहां बाजारों को सजाना शुरू कर दिया गया है तो वहीं इस्कॉन मंदिर में सांस्कृतिक महोत्सव की शुरुआत हो गई है।

भाद्रपद माह में कृष्ण की अष्टमी को यह पर्व मनाया जाता है लेकिन इस अष्टमी की शुरुआत छह सितंबर की दोपहर से हो रही है और सात सितंबर को पूर्ण होगी। इसलिए व्रत को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस स्थिति के बीच मंदिरों में महोत्सव की तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। बहादुरगढ़ में हर वर्ष जन्माष्टमी पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। यहां सभी मंदिरों में कार्यक्रम होते हैं। मेन बाजार स्थित प्राचीन मुरली मनोहर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। मुरली मनोहर मंदिर समिति की ओर से समारोह की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मंदिर प्रांगण के साथ-साथ बाजार को सजाया जा रहा है। रंग-बिरंगी लड़ियां लगाई जा रही हैं। इसके बाद मेन बाजर व मंदिर के आसपास लगती गलियों में लाइटें लगाई जाएंगी। मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा और राधा-कृष्ण का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। भजन-कीर्तन के जरिये जन्माष्टमी पर कान्हा की महिमा का बखान किया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ इस्कॉन मंदिर में भी जन्माष्टमी महोत्सव के तहत कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है। शनिवार की शाम को तीन दिवसीय कल्चर्ल फेस्ट शुरू हो गया। इनके अलावा शहर के अन्य मंदिरों में भी भव्य आयोजन होंगे।

ये भी पढ़ें- : 8 से 10 तक नई दिल्ली जाने से बचें, वीवीआईपी मूवमेंट के कारण लगे कई प्रतिबंध

Tags

Next Story