कुलदीप बिश्नोई का गुलाम नबी आजाद पर बड़ा हमला, जानें क्या कहा

कुलदीप बिश्नोई का गुलाम नबी आजाद पर बड़ा हमला, जानें क्या कहा
X
आरोप लगाते हुए कहा, जिस व्यक्ति ने अपने पूरे जीवन मे सिर्फ तीन चुनाव जीते हो वो पार्टी को नसीहत दे रहे है। कांग्रेस को तोड़ने का षड्यंत्र कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा,जिस व्यक्ति ने अपने पूरे जीवन मे सिर्फ तीन चुनाव जीते हो वो पार्टी को नसीहत दे रहे है। वे विपक्षियों पार्टियों के साथ मिलकर कांग्रेस को तोड़ने का षड्यंत्र कर रहे हैँ।

उन्होंने कहा गुलाम नबी आजाद का बयान सुनकर गुस्सा भी आया और हैरानी भी हुई। इतना सीनियर आदमी ऐसा बयान दे इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा जब आपको जम्मू एवं कश्मीर में युवा कांग्रेस और ऑल इंडिया मुस्लिम यूथ का अध्यक्ष बनाया गया तब आप ने चुनाव की क्यों बात नहीं की। आपको गांधी परिवार ने पांच बार राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया। आज आप उस गांधी परिवार के खिलाफ बात करते हैं। उन्होंने कहा आप से ज्यादा तो चुनाव मैंने चुनाव जीते है। आप का क्या इतिहास है। जम्मू एवं कश्मीर में आप को कोई पूछता नहीं आप यहां आकर नसीहत देते हो। कांग्रेस पार्टी ने आप को हरियाणा का प्रभारी बनाया आप ने बेड़ा गर्त कर दिया। आज आप गांधी परिवार को नसीहत देते हो उनके खिलाफ गद्दारी करते हो, क्या इतिहास है आप का,गांधी परिवार का इतिहास कोई भूल सकता है।

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने रविवार को कहा था कि कांग्रेस के नेता आम लोगों से पूरी तरह से कटे हुए हैं और पार्टी में पांच सितारा संस्कृति घर कर गई है। वहीं उन्होंने ब्लॉक से लेकर जिला और राज्य स्तर तक चुनाव कराकर पार्टी के ढांचे में आमूल-चूल परिवर्तन की भी बात कही थी।

Tags

Next Story