समाज के उत्थान के लिए कुलदीप बिश्नोई को बिश्नोई रत्न से नवाजा

चंडीगढ़। हरियाणा के सबसे लम्बे समय तक मुख्यमंत्री रहे चौधरी भजनलाल (Bhajan lal) के छोटे सपुत्र पूर्व सांसद और आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई को मुकाम में आयोजित एक समारोह में बिश्नोई रत्न की उपाधि देकर अलंकृत किया गया। यह बिश्नोई रत्न की उपाधि उनको समाज के उत्थान और जनकल्याण के कार्यों के लिए उनके अमूल्य योगदान को देखते हुए दिया गया है।
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष हीराराम भंवाल की अध्यक्षता (Presided over) में आयोजित समारोह में दिया गया। वह महासभा के संरक्षक भी हैं। इस अवसर पर मुकाम के पीठाधीश्वर आचार्य रामानंद, विधायक पब्बाराम विश्नोई, दूडाराम बिश्नोई और बिहारी लाल बिश्नोई, पूर्व सांसद जसवंत सिंह, पूर्व मंत्री लादूराम विश्नोई, पूर्व विधायक रेणुका बिश्नोई और अमर सिंह खोखर सहित देश के कोने-कोने से आए प्रतिष्ठित महानुभावों ने इस अवसर पर समारोह की शोभा को द्विवगुणित किया।
बिश्नोई रत्न की उपाधि ग्रहण करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आज यहां पर बिश्नोई महासभा का सर्वोच्च सम्मान बिश्नोई रत्न देकर मुझे विभूषित किया गया है। मुझे जिस समय इस बिश्नोई रत्न रूपी उपहार के बारे में पता चला तो वह क्षण मेरे लिए भावुकतापूर्ण था। हालांकि मैंने महासभा से आग्रह किया था कि मुझे यह सम्मान नहीं चाहिए, लेकिन समाज के प्रतिष्ठित महानुभावों के असीम प्यार और अगाध श्रद्धा ने मुझे यह पुरस्कार ग्रहण करने के लिए विवश कर दिया, क्योंकि आने वाली पीढ़ियों को इससे प्रेरणा मिलेगी कि वे भी आपकी तरह ही समाज हित में अपना जीवन समर्पित कर सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS