हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल से मिले कुलदीप बिश्नोई, पार्टी ने संतुष्ट नहीं किया तो छोड़ सकते हैं कांग्रेस

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल से मिले कुलदीप बिश्नोई, पार्टी ने संतुष्ट नहीं किया तो छोड़ सकते हैं कांग्रेस
X
सूत्रों का कहना है कि विवेक बंसल की तरफ से आलाकमान का फैसला और राजनैतिक गुणा भाग कुलदीप को समझाने की कोशिश की गई। लेकिन कुलदीप की नाराजगी यथावत रही।

कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने सोमवार को हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद से पार्टी से नाराज चल रहे कुलदीप बिश्नोई इस मुलाकात के बाद भी संतुष्ट नहीं हुए हैं और वे राहुल गांधी से सीधे बात करने पर अड़े हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि विवेक बंसल की तरफ से आलाकमान का फैसला और राजनैतिक गुणा भाग कुलदीप को समझाने की कोशिश की गई। लेकिन कुलदीप की नाराजगी यथावत रही।

दरअसल कुलदीप खुद को प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे मान रहे थे, उन्हें लगता था कि पार्टी गैर जाट को अध्यक्ष बनायेगी और उनका पलड़ा इस मामले में बाकी नेताओं से भारी है। लेकिन अध्यक्ष तो दूर पार्टी हाईकमान ने उनको कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के काबिल भी नहीं समझा। कुलदीप बिश्नोई की नाराजगी का यही कारण है। रणदीप सुरजेवाला भी कुलदीप के समर्थन में बोल चुके हैं हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर उदयभान की जगह कुलदीप ही सही रहते।

कुलदीप ने पिछले कुछ दिन से ट्वीट कर अपनी नाराजगी जगजाहिर भी की है। माना जा रहा है कि अगर राहुल गांधी से उनकी मुलाकात नहीं हुई तो वे कांग्रेस छोड़ सकते हैं। 30 अप्रैल को भी कुलदीप ने ट‍्वीट करके लिखा था कि नए लोग होंगे नई बात होगी, मैं हर हाल में मुस्कुराता रहूंगा, तुम्हारी मोहब्बत अगर साथ होगी। 27 अप्रैल को भी ट‍्वीट करके बिश्नोई ने अपना दर्द बयां करते हुए लिखा था कि साथियों, आप सबके संदेश सोशल मीडिया पर पढ़ रहा हूँ। आपका अपार प्यार देख कर मैं अत्यंत भावुक हूँ। आपकी तरह ग़ुस्सा मुझे भी बहुत है।लेकिन मेरी सब से प्रार्थना है कि जब तक मैं राहुल जी से जवाब ना माँग लूँ, हमें कोई कदम नहीं उठाना है।अगर मेरे प्रति आपके मन में स्नेह है तो संयम रखें।

Tags

Next Story