कुलदीप बिश्नोई बोले, कोरोना योद्धा 'आशा वर्करों' की मांगे माने सरकार

चंडीगढ़। कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने हरियाणा सहित देशभर में अपनी मांगों को लेकर तीन दिनों की हड़ताल कर रही आशा वर्करों (Asha workers) का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार को तुरंत आशा वर्करों से बातचीत करके इनकी मांगों को स्वीकार करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार आशा वर्करों की समस्याओं के प्रति उदासीन रवैया अपना रही है, जबकि कोविड-19 महामारी के इस दौर में आशा वर्कर अपनी जान जोखिम में डालकर जमीनी स्तर पर काम कर रही हैं। कोरोना महामारी के दौरान आशा वर्करों के लिए जो आवश्यक कदम सरकार को उठाने चाहिए थे, उनके प्रति सरकार टालमटोल का रवैया अपना रही है, जिससे मजबूर होकर आशा वर्करों को हड़ताल पर जाना पड़ा है।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि पूरे देश में 10 लाख और हरियाणा में 20 हजार आशा वर्कर कोरोना योद्धा के रूप में लोगों की सेवा कर रही हैं। जनस्वास्थ्य विभाग का भी कहना है कि कोरोना वायरस की रोकथाम में आशा वर्करों ने बेहतरीन कार्य करके संकमण की रफ्तार को कम किया है। आशा वर्कर में शामिल सभी महिलाएं कोरोना महामारी से लडऩे और संक्रमण को रोकने में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी निभा रही हैं। गांव-गांव, लोगों के घर-घर जाकर परिवार के एक-एक सदस्य की स्वास्थ्य से जुड़ी अहम जानकारी इकट्ठा करती हैं और इसी आधार पर सरकार बीमारियों को बेहतर तरीके से समझ पाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS