कुलदीप बिश्नोई को कांग्रेस के सभी पदों से हटाया गया, राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने पर कार्रवाई

आखिरकार राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के हाई प्रोफाइल और हाईकमान उम्मीदवार अजय माकन की हार के बाद कांग्रेस में क्लेश ही क्लेश नजर आ रहा है । पार्टी के अंदर पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यादव के साथ साथ नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत दर्जनों नेताओं द्वारा कुलदीप बिश्नोई को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने और क्रॉस वोटिंग का आरोप लगने के बाद ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कुलदीप बिश्नोई को कांग्रेस से निष्कासित करने का पत्र जारी कर दिया है। बीती रात से ही कुलदीप बिश्नोई पर गाज गिरने के संकेत मिल रहे थे और बिश्नोई भी कांग्रेस हाईकमान से नाराज चले आ रहे हैं। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने हरियाणा कांग्रेस के विधायक कुलदीप बिश्नोई को पार्टी वह पार्टी में उन्हें दिए गए पदों से निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी हाईकमान की ओर से जारी पत्र में कुलदीप बिश्नोई को विशेष आमंत्रित सदस्य ऑल इंडिया कांग्रेस वर्किंग कमेटी पद से भी मुक्त करने की सूचना दी गई है।
इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से उन को निष्कासित करने के साथ-साथ विधानसभा सदस्यता रद्द कराने के लिए हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता को पत्र भेजा जाएगा। यहां पर उल्लेखनीय है कि आदमपुर सीट से विधायक कुलदीप बिश्नोई पिछले काफी दिनों से कांग्रेस से बागी हो गए हैं। हाल ही में कांग्रेस हाईकमान ने कुलदीप के आवेदन को दरकिनार करते हुए उदय भान सिंह को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था। उनके पहले यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शैलजा के कंधों पर थी। खास बात यह है कि कुलदीप बिश्नोई द्वारा हाईकमान से मिलकर प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी उन्हें दिए जाने की मांग की थी, साथ ही उन्हें उम्मीद थी कि इस बार हाईकमान उनकी सुनवाई करेगा।
लेकिन पार्टी में सुनवाई नहीं होने के कारण कुलदीप बिश्नोई लगातार आक्रामक नजर आ रहे हैं। उन्होंने राज्यसभा चुनाव को लेकर कुलदीप बिश्नोई ने शुक्रवार की सुबह सवेरे वोट किया। उन पर आरोप है कि उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा को वोट दिया है। इन सभी बातों की परवाह नहीं करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन की हार के बाद शनिवार की सुबह एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि फोन कुचलने का हुनर आता है कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे इसके अलावा सांप के खौफ से जंगल नहीं छोड़ा करते कुलदीप बिश्नोई ने यह भी कहा कि सही वक्त पर सही फैसला ही इंसान को औरों से अलग करता है।
हरियाणा में दो सीट को लेकर हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा की जीत हुई है। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन क्रॉस वोटिंग से हार गए। कांग्रेस का एक वोट रद्द हो गया। आरोप है कि कुलदीप बिश्नोई ने क्रास वोटिंग की। वहीं कांग्रेस की हार के बाद विधायक कुलदीप बिश्नाेई के फिर से बागी तेवर दिखाई दिए। उन्हाेंने ट्वीट किया कि "फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के ख़ौफ़ से जंगल नही छोड़ा करते।" वहीं उनके बेटे ने भी ट्वीटर पर लिखा कि 'हम समंदर हैं हमें ख़ामोश रहने दो, ज़रा मचल गए तो शहर ले डूबेंगे" इस पर कयास लगाए जा रहे हैं कुलदीप बिश्नोई ने कांगेस के पक्ष में वोट नहीं दिया। उन्होंंने पहले भी पहले भी कहा कि था मैं अपनी अंतर आत्मा की आवाज सुनकर ही वोट दूंगा, अंतर आत्मा की आवाज पार्टी से भी बड़ी है। कुलदीप बिश्नोई प्रदेश अध्यक्ष का पद ना मिलने के बाद से ही कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं।
Kuldeep Bishnoi, who cross-voted in Rajya Sabha polls in Haryana, will be removed from membership of CWC (Special Invitee) & will be suspended from the party. A letter will also be written to the Speaker to get his Membership cancelled from Assembly: Congress Sources
— ANI (@ANI) June 11, 2022
(File pic) pic.twitter.com/hBBzRgy5Oa
"फन कुचलने का हुनर आता है मुझे,
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) June 11, 2022
सांप के ख़ौफ़ से जंगल नही छोड़ा करते।" सुप्रभात 🙏💪🏼
कुलदीप बिश्नोई ने सुनी अंतरआत्मा की आवाज : सीएम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विधायक कुलदीप बिश्नोई ने खुला वोट दिया। उन्होंने अपनी अंतर आत्मा की आवाज सुनकर वोट दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर ही ऐसा किया होगा। कुलदीप बिश्नोई ने राष्ट्रीय विचार से जुड़ने का एक अवसर अपनी अंतरआत्मा के साथ मजबूत किया है। वो भाजपा में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने हरियाणा से राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित सदस्यों श्री कृष्ण लाल पंवार और श्री कार्तिकेय शर्मा को बधाई दी. मुख्यमंत्री ने दोनों उम्मीदवारों का मुंह मीठा कराया और उनसे राज्यसभा में हरियाणा से जुड़े जनहित के मुद्दों को उठाने का आह्वान किया.#Haryana pic.twitter.com/uvZp3egqft
— DPR Haryana (@DiprHaryana) June 11, 2022
दोनों सांसद राज्यसभा में जाकर हरियाणा के हितों को उठाएंगे सदन में
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्यसभा चुनाव जीतने वाले भाजपा के सांसद कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय चुनकर आए सांसद कार्तिकेय शर्मा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह हरियाणा की जनता की जीत है। दोनों सांसद राज्यसभा में जाकर हरियाणा के हितों को उठाएंगे। मुख्यमंत्री ने कल सुबह करीब 2 बजे खुद हरियाणा विधानसभा पहुंचकर दोनों नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई देते हुए अपने हाथ से लड्डू खिलाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा विधानसभा में कुल विधायकों का आंकड़ा 90 है। राज्यसभा चुनाव के दौरान एक विधायक ने वोट नहीं डाला जबकि कांग्रेस के एक विधायक का वोट रद्द हो गया। ऐसे में कुल विधायकों की संख्या 88 बनती है। राज्यसभा में जो भी उम्मीदवार कुल संख्या का एक तिहाई वोट में आ जाएगा, वह जीत जाएगा। इससे नीचे रहने वाला उम्मीदवार हार जाएगा। हरियाणा विधानसभा में 88 विधायकों का एक तिहाई 29.34 बनता है। पहली और दूसरी परेफरेंस मिलाकर दोनों उम्मीदवारों के नंबर इतने बनते हैं, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार के इतने नंबर नहीं बनते थे। तभी वे हारे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान एक बार रिकाउंटिंग भी हुई थी।
कांग्रेस की 1 सप्ताह की ट्रेनिंग पर भारी पड़ी भाजपा की 1 दिन की ट्रेनिंग
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस का एक वोट कैसे रद्द हुआ यह उन्हें नहीं पता है लेकिन हमारी पार्टी के पूरे वोट पड़े हैं। कांग्रेस ने इस चुनाव से पहले अपने विधायकों की एक सप्ताह की ट्रेनिंग करवाई थी लेकिन उनकी इस ट्रेनिंग पर भाजपा की एक दिन की ट्रेनिंग भारी पड़ी। वे फेल हो गए और हम पास हो गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS