कुमारी सैलजा बाेलीं : गरीबों का चूल्हा बंद करने पर उतारू है भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया है कि राज्य की गठबंधन सरकार गरीबों का चूल्हा बंद करने पर तुली हुई है। साढ़े 11 लाख से अधिक गरीब परिवारों को तीन महीनों से राशन डिपो पर सरसों का तेल नहीं दिया जा रहा। तेल के बदले हर कार्ड धारक को 250 रुपये प्रति माह देने की घोषणा भी कर दी गई लेकिन तीन महीने गुजर चुके,एक पैसा भी गरीबों को नहीं मिला।
कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार गरीबों का निवाला क्यों छीन रही है? गरीबों के खाने पर भी सेंसर लगा देने वाली सरकार को जनता कभी माफ नहीं करेगी । उन्होंने कहा कि सरकार की अव्यावहारिक नीतियां आमजन की तकलीफें लगातार बढ़ा रही हैं। सरसों तेल महंगा हुआ तो राशन में देना बंद कर दिया गया। औद्योगिक घरानों की शतरंजी चाल से किसी और खाद्य वस्तु के दाम बढ़े तो क्या वह भी डिपो में बंद कर दी जाएगी। प्रदेश में अंत्योदय अन्न योजना के तहत दो लाख, 48 हजार गुलाबी कार्ड धारक हैं। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले आठ लाख , 92 हजार ,744 परिवारों के पास पीले कार्ड हैं। इन्हें रियायती दरों पर सरसों तेल दिया जाता है।
सरकार की ओर से दलील दी गई थी कि हैफेड के पास सरसों का स्टॉक नहीं होने के कारण तेल डिपो पर नहीं भेजा जा सका। इसके बदले में कार्डधारकों के खाते में दो लीटर सरसों का तेल खरीदने के लिए हर महीने 250 रुपये डाले जाएंगे। तेल तो दिया नहीं,अब खाते में पैसे न डालकर उनके जख्मों पर नमक छिड़का जा रहा है। बाजार में सरसों तेल लगभग दो सौ रुपये लीटर के शिखर पर है , ऐसे में कितने गरीब खरीद पाएंगे, आसानी से समझा जा सकता है। यानी दिन भर हाड़तोड़ मेहनत करने के बाद भी गरीब के घर सब्जी नहीं बनेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS