कुंडू खाप सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए अभियान चलाएगी , राजपाल कुंडू को सर्वसम्मति से बनाया प्रधान

जींद। पिल्लूखेड़ा खंड के गांव भूराण के शिव मंदिर में कुंडू खाप के छह गांवों कालवा, कलावती, भूराण, खरक गागर, होशियारपुरा और पिल्लूखेड़ा के मौजीज व्यक्तियों की मौजूदगी में पंचायत हुई। पंचायत की अध्यक्षता कुंडू खाप के राष्ट्रीय युवा प्रधान डा. भूपेंद्र कुंडू ने की। पंचायत में राजपाल कुंडू भूराण को इन छह गांवों का सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया।
कुंडू खाप के नवनियुक्त राजपाल कुंडू ने कहा कि कुंडू खाप द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से उस जिम्मेदारी को निभाएंगे। कुंडू खाप के छह गांवों के 36 बिरादरी के भाईचारे को मजबूत करने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पिल्लूखेड़ा क्षेत्र में सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। समाज में फैल रही कुरीतियों को दूर करने के लिए कुंडू खाप समय-समय पर जनजागरण अभियान चलाएगी ताकि आधुनिकता की इस चकाचौंध में सामाजिक कुरीतियों को दूर कर भाईचारे को मजबूत किया जा सके व समाज के टूटते ताने-बाने को बचाया जा सके।
पंचायत में मुख्य रूप से दिलबाग कुंडू प्रधान कालवा बारहा तपा, बलजीत कुंडू सरपंच खरकगागर, विजयपाल कुंडू सरपंच होशियारपुरा, जोगिंदर सरपंच भूराण, भीम सिंह पूर्व सरपंच खरकगागर, शक्ति कुंडू, कुलदीप कुंडू महासचिव राष्ट्रीय कुंडू खाप, अशोक कुंडू, रोहताश कालवा, संतराम नंबरदार, जयभगवान नंबरदार, अनूप नंबरदार, संतराम आर्य, राजा, रघुवीर, सुरेश सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
जींद जिला बेरवाल भाईचारा खाप का गठन
वहीं उचाना पुरानी अनाज मंडी स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर में बेरवाल गोत्र की बैठक हुई। अध्यक्षता ज्ञानी नंबरदार उदयपुर ने की। जिले के उदयपुर, सुरबरा, अलीपुरा, सुदकैन खुर्द, अम्बरसर, ईक्कस से बेरवाल गोत्र के लोग पहुंचे। जींद जिला बेरवाल भाईचारा खाप का गठन किया गया। सर्वसम्मति से प्रधान साधुराम बेरवाल अलीपुरा को मनोनित किया गया। संयोजक ज्ञानी राम नंबरदार उदयपुर, प्रधान महासचिव पवन फौजी उदयपुर, उप प्रधान नंदाराम पूर्व सरपंच अम्बरसर, महासचिव मा. सुगड़ पहलवान ईक्कस, सतपाल सुदकैन खुर्द, सचिव जोगिंद्र सुरबरा, प्रवक्ता वकील, साधुराम उदयपुर, कोषाध्यक्ष फूल सिंह अलीपुरा, बलवान सुदकैन खुर्द, सीनियर कार्यकारिणी सदस्य पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह सुदकैन खुर्द, मनीराम फौजी उदयपुर, राजबीर उदयपुर, सतबीर नंबरदार, प्रताप अम्बरसर, डॉ. सतबीर ईक्कस, मांगेराम उदयपुर, कुलदीप सुरबरा, युवा मंजीत सुदकैन खुर्द को बनाया गया। साधुराम बेरवाल ने कहा कि सामाजिक बुराईयों को दूर करने के लिए निरंतर अभियान चलाए जाएंगे। पौधरोपण, जल बचाओ, बेटी पढ़ाओ सहित अन्य सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। बेरवाल भाईचारे को मजबूत बनाने के लिए जो दूसरे जिलों में बेरवाल गोत्र के लोग है उनसे संपर्क करके निरंतर समाज को आगे लाने के लिए काम किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS