Kurukshetra : 42 लाख की 17 किलोग्राम अफीम सहित 2 नशा तस्कर काबू

Kurukshetra :  42 लाख की 17 किलोग्राम अफीम सहित 2 नशा तस्कर काबू
X
पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में दो युवकों को काबू किया। आरोपियों की पहचान परविन्द्र सिंह उर्फ डोलू वासी महंतपुर जिला रोपड़ पंजाब व हरविन्द्र सिंह वासी जरग जिला लुधियाना पंजाब के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से करीब 42.5 लाख रुपए कीमत की 17 किलोग्राम अफीम बरामद हुई।

Kurukshetra : नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में दो युवकों को काबू किया। आरोपियों की पहचान परविन्द्र सिंह उर्फ डोलू वासी महंतपुर जिला रोपड़ पंजाब व हरविन्द्र सिंह वासी जरग जिला लुधियाना पंजाब के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से करीब 42.5 लाख रुपए कीमत की 17 किलोग्राम अफीम (Opium) बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

एन्टी नारकोटिक टीम बराडा पुल शाहबाद के नीचे गश्त के दौरान मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि परविन्द्र सिंह उर्फ डोलू वासी महन्तपुर जिला रोपड़ पंजाब व हरविन्द्र सिंह वासी जरग जिला लुधियाना पंजाब अपने ट्रक में पंजाब व हिमाचल से सामान लोड करके कलकत्ता और ओड़िसा जाते हैं तथा वापसी में झारखंड व बिहार से सामान में अफीम छुपाकर लाते हैं। सूचना पर पुलिस टीम तत्परता से कार्रवाई करते हुए आदेश हस्पताल के पास पहुंची, जहां मिली सूचना अनुसार ट्रक खड़ा दिखाई दिया। पुलिस टीम ने ट्रक में बैठे व्यक्तियों को काबू किया व उनके ट्रक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 17 किलोग्राम अफीम बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 42.5 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें - Bahadurgarh : प्रसव पीड़ा हुई तो अस्पताल के शौचालय में ही गर्भवती ने दिया बच्चे को जन्म


Tags

Next Story