Kurukshetra : सांप के काटने से 2 सगे भाइयों की मौत

Kurukshetra : बाबैन के गांव बेरथला में 2 सगे भाइयों की सांप के काटने से मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्चा साढ़े 3 साल का कयान व दूसरा 6 साल का एविन है। कयान ने सोमवार तो एविन ने मंगलवार को दम तोड़ दिया, जिससे पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। कयान का सोमवार तो एविन का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। कयान और एविन की मौत से रामप्रकाश व उसकी पत्नी अन्नु का राे-रो कर बुरा हाल हो गया है और मृत बच्चों के परिजनों को ढांढस बधाने के लिए गांव के लोगों के अलावा आसपास के गांवों के लोग भी उनके घर पहुंच रहे है।
ज्ञात रहे कि बेरथला निवासी रामप्रकाश के बेटे कयान व एविन को सांप ने उस समय डस लिया था, जब दोनों भाई रात को अपनी मम्मी के साथ एक ही बैड पर सो रहे थे। रात को करीब 12 बजे कयान ने अपनी मम्मी को बताया कि उसके कान में दर्द है और बडे़ बेटे एविन ने भी कान में दर्द की शिकायत की। रामप्रकाश कयान व एविन को बाबैन के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें लाडवा के प्राइवेट अस्पताल में भेज दिया। लाडवा में भी डॉक्टरों द्वारा इलाज से जवाब देने के बाद रामप्रकाश अपने दोनों बेटों कयान व एविन को मुलाना के अस्पताल में लेकर गया, जहां छोटे बच्चे कयान को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों ने बड़े बेटे एविन की खराब हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए अंबाला के प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां बड़े बच्चे एविन ने भी आज ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
गमगीन माहौल में किया अंतिम संस्कार
बेरथला 4 वर्षीय बच्चे कयान व 6 वर्षीय बच्चे एविन की मौत के बाद परिजनों व रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। दोनों मासूम बच्चों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और गमगीन माहौल में दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव बेरथला में सांप के काटने से बच्चे की मौत की खबर मिलने के बाद स्नेक मैन सतीश फफडाना भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया। सतीश फफड़ाना द्वारा सांप को पकड़ने के बाद परिजनों व आस पास के लोगों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें - Rewari : सेक्टर-3 में फाइनेंसर को मारी गोली, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS