Kurukshetra: बैंक प्रबंधक सहित परिवार के 5 लोगों की मौत, एक घायल, जानें वजह

हरियाणा (Haryana) के कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) में एक बैंक प्रबंधक सहित 5 लोगों की उत्तराखंड (Uttarakhand) के पौड़ी गढ़वाल हादसे में हुई मौत से मातम पसरा हुआ है। बता दें कि कुरुक्षेत्र शहर के सेक्टर-4 में रहने वाले एक परिवार के 6 लोग उत्तराखंड घूमने गए हुए थे, जहां ये भूस्खलन (Landslide) की चपेट में आ गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर के नजदीक गांव मोहन चट्टी में भारी बारिश से हुए भूस्खलन की चपेट में आने से परिवार के सभी सदस्य बह गए। ये सभी एक रिजॉर्ट में रुके थे। इस हादसे में बैंक प्रबंधक कमल वर्मा, पत्नी निशा, भतीजा निशांत, बेटा निर्मित और पानीपत के इसराना गांव निवासी साला मोंटी की मौत हो गई। हादसे में कमल वर्मा की बेटी कृतिका ही केवल जीवित बची हुई है। बैंक प्रबंधक कमल वर्मा सहित परिवार के पांच लोगों की मौत से सेक्टरवासियों में शोक की लहर छा गई।
रविवार को छुट्टी मनाने पहाड़ों पर गया था परिवार
कमल वर्मा यूनियन बैंक शाखा पानीपत में प्रबंधक थे। रविवार को छुट्टी होने के कारण कमल वर्मा अपने परिवार के साथ ममेरे साले मोंटी और भतीजे निशांत के साथ पहाड़ों पर घूमने के लिए गए थे। यहां मोहन चट्टी में बने एक रिजॉर्ट में रुके थे। घटना से ठीक पहले कमल ने सकुशल पहुंचने की सूचना अपने दोस्त व परिजनों को दी थी।
घर पर शव पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई
बुधवार देर शाम जैसे ही निशांत और निर्मित के शव सेक्टर-4 पहुंचे तो वहां चीख-पुकार मच गई। अपने दोनों पोतों के शव देखकर माया देवी का कलेजा फट गया। निशांत की मां मोनिका बार-बार बेसुध हो रही थी। वहीं बहन रितिका के आंसू रोके नहीं रुक रहे थे। रिश्तेदार से लेकर आस-पड़ोस के लोग किसी तरह उनको हौसला देने का प्रयास कर रहे थे, मगर इसको देखकर हर किसी की आंखें नम थी।
Also Read: पहाड़ों में हो रही बरसात से घग्घर नदी का जलस्तर फिर बढ़ा, चिंतित हुए किसान
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS