Kurukshetra : गुरनाम सिंह चढूनी सहित 9 किसान नेताओं को मिली जमानत

Kurukshetra : पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी सहित 9 किसान नेताओं को कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया। किसानों के वकील गुरनाम ने बताया कि कोर्ट में बेल के लिए बुधवार को अर्जी डाली थी, जिसमें कोर्ट ने वीरवार सुबह 10 बजे का समय दिया था। सुबह 10 बजे पुलिस ने अपना रिप्लाई कोर्ट में पेश किया और उसके बाद कोर्ट में हुई बहस के बाद सीजेएम कोर्ट ने गुरनाम सिंह चढूनी सहित 9 किसान नेताओं को जमानत पर रिहा कर दिया है।
अधिवक्ता गुरनाम ने बताया कि पुलिस ने केस में से धारा 307 को हटा दिया और कोर्ट में रिप्लाई दे दिया। बतां दे कि सूरजमुखी की एमएसपी पर खरीद की मांग को लेकर 6 जून को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी की अगुवाई में किसानों ने जीटी रोड पर शाहबाद में जाम लगा दिया था। 6 जून की शाम को पुलिस ने हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए किसानों पर लाठीचार्ज व वाटर कैनन का प्रयोग कर जीटी रोड खाली करवाया और गुरनाम सिंह चढूनी सहित जसबीर सिंह मामू माजरा, राकेश, पंकज हबाना, प्रिंस वडैच, जरनैल, नसीब, जयपाल और गुलाब को गिरफ्तार किया था। जेल में बंद गुरनाम सिंह चढूनी ने संदेश भेजा था कि वे तब तक बेल नहीं करवाएंगे, जब तक सरकार एमएसपी पर सूरजमुखी की खरीद नहीं करती। चढूनी के रिहा होने की सूचना मिलते ही भाकियू के कार्यकर्ता जिला जेल के बाहर एकत्रित हो गए। कानूनी प्रकिया होने के बाद दोपहर बाद चढूनी सहित अन्य किसान नेता जब जेल से बाहर आए तो समर्थकों ने फूल मालाओं से सभी किसान नेताओं का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें - Kaithal : नशीली दवाइयां रखने के आरोपी को 10 साल कैद, एक लाख लगाया जुर्माना
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS