हर घर जल योजना के तहत कुरुक्षेत्र ने हासिल किया शत प्रतिशत लक्ष्य

हर घर जल योजना के तहत कुरुक्षेत्र ने हासिल किया शत प्रतिशत लक्ष्य
X
इस योजना के तहत 1 लाख 39 हजार 720 घरों में पानी के कनेक्शन को स्वीकृत किया गया है, इसके साथ ही जिला कुरुक्षेत्र ने हर घर नल से जल जिला का खिताब हासिल कर एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि अपने नाम की है।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र

कार्यकारी अभियंता अरविंद रोहिल्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत कुरुक्षेत्र ने 100 प्रतिशत घरों को नल से जल पहुंचा दिया है। जिला कुरुक्षेत्र में इस योजना के तहत 1 लाख 39 हजार 720 घरों में पानी के कनेक्शन को स्वीकृत किया गया है, इसके साथ ही जिला कुरुक्षेत्र ने हर घर नल से जल जिला का खिताब हासिल कर एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि अपने नाम की है।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कुरुक्षेत्र ने यह सफलता निर्धारित समय से पहले ही प्राप्त कर ली है। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में 2024 तक हर घर नल से जल प्रदान करने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जल जीवन मिशन के तहत अहम योजना है ताकि भारत के प्रत्येक घर को पीने योग्य मीठा व स्वच्छ जल सतत प्राप्त होता रहे। इसके लिए जल मंत्रालय प्रत्येक घर को नल से जल पहुंचाने की हर संभव कोशिश की गई है।

Tags

Next Story