Kurukshetra : 12 जोन के ठेकों की नीलामी प्रक्रिया पूरी, सरकार को 61 करोड़ 38 लाख का मिलेगा राजस्व

Kurukshetra : राज्य सरकार की आबकारी नीति के अनुसार वर्ष 2023-24 के लिए कुरुक्षेत्र में 12 जोन के शराब के ठेकों की नीलामी की गई। इस नीलामी से सरकार को लगभग 61 करोड़ 38 लाख 35 हजार रुपये का राजस्व मिलेगा। हालांकि सरकार ने 12 जोन के ठेकों के लिए 58 करोड़ 5 लाख रुपये का रिजर्व प्राइज रखा था। आबकारी विभाग (Excise Department) की तरफ से जिला के ठेकों को 27 जोन में बांटा गया और हर जोन में शराब के 2 ठेके शामिल किए गए। इनके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे और बकायदा ठेकों की नीलामी करने के लिए कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी की देखरेख में ही 12 जोन के ठेकों के लिए मिले आवेदनों पर आगामी कार्रवाई की गई।
12 जोन के ठेकों के लिए सरकार की तरफ से 58 करोड़ 5 लाख रुपये का रिजर्व प्राइज रखा गया, जबकि नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से 12 जोन के ठेकों से साल भर में 61 करोड़ 38 लाख 35 हजार 14 रुपये का राजस्व प्राप्त होगा। इसके अलावा बाकी बचे जोन के ठेकों की नीलामी प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाएगा। मथाना-कौलापुर जोन के ठेके 6 करोड़ 35 लाख 55 हजार 555 रुपये, बिशनगढ़-बाहरी जोन के ठेके 10 करोड़ 52 लाख 901 रुपये, खेड़ी दबदलान-मुरादनगर जोन के ठेके 3 करोड़ 45 लाख 55 हजार 555 रुपये, गजलाना-बाखली जोन के ठेके 2 करोड़ 13 लाख 55 हजार 555 रुपये, बाबैन-बहलोलपुर जोन के ठेके 5 करोड़ 35 लाख 55 हजार 555 रुपये, मोहड़ी-कलसाना जोन के ठेके 5 करोड़ 55 लाख 55 हजार 555 रुपये, शाहबाद-2 जोन के ठेके 4 करोड़ 41 लाख 41 हजार 441 रुपये, बीड़ मंगोली-बेरथला जोन के ठेके 2 करोड़ 53 लाख 26 हजार 786 रुपये, पिपली जोन के ठेके 6 करोड़ 50 लाख 11 हजार रुपये, प्रतापगढ़-सांवला जोन के ठेके 6 करोड़ 58 लाख 76 हजार 111 रुपये, लाडवा जोन के ठेके 3 करोड़ 96 लाख 90 हजार रुपये, शाहबाद-1 जोन के ठेके 4 करोड़ 11 हजार रुपये में नीलाम किए गए है।
यह भी पढ़ें - Yamunanagar : कंपनी में पैसे निवेश करवाकर व्यक्ति से ठगे एक करोड़ 97 लाख
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS