Kurukshetra : छात्र गुटों के बीच हुए झगड़े में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या

Kurukshetra : छात्र गुटों के बीच हुए झगड़े में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या
X
भगवान परशुराम कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर चाकू चले। इसमें एक छात्र की चाकू लगने से मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।

Kurukshetra : सेक्टर 5 स्थित भगवान परशुराम कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर चाकू चले। इसमें एक छात्र की चाकू लगने से मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान जींद के बिरौली गांव के रहने वाले 23 वर्षीय छात्र शिवम के तौर पर हुई है। शिवम भगवान परशुराम कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। वहीं दूसरी ओर शिवम पर हमला करने वाले दूसरे गुट के छात्र मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।

जानकारी अनुसार बुधवार को शिवम अपने दोस्तों विष्णु, अनुज, मोहित, भूमित व कर्ण के साथ भगवान परशुराम कॉलेज की कैंटीन पर बैठा हुआ था। इसी दौरान वहां पर मौजूद जितेंद्र राणा, चेतन व उसके साथियों की शिवम भारद्वाज के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान दोनों गुटो में हाथापाई हो गई। हाथापाई के बीच दूसरे गुट के छात्र जितेंद्र राणा व चेतन ने शिवम पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में शिवम के शरीर पर चाकू के चार वार लगे। हमले में छात्र शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। हमला करने के बाद दूसरे गुट के जितेंद्र राणा, चेतन व उसके साथी मौके से फरार हो गए। मौके पर मौजूद छात्रों ने इसकी सूचना कॉलेज के प्रिंसिपल को दी।

कॉलेज प्रिंसिपल प्रो. शीशपाल ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल छात्र शिवम को एंबुलेंस में डालकर एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को एलएनजेपी अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। भगवान परशुराम कॉलेज के छात्र व छात्राएं इस वारदात के बाद से सहमे हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में मृतक शिवम के भाई नवीन की शिकायत पर जितेंद्र राणा, वंश, चेतन व कृष वर्मा सहित 9 लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस आरोपी छात्रों की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें - पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट : हादसे में 2 मासूम बच्चों की मौत

Tags

Next Story