Kurukshetra : गांव चनालहेड़ी में मारकंडा नदी का टूटा बांध, आसपास के गांवों में घुसा पानी

- दीवाना व अधोया के डेरों से 60 लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
- एनडीआरएफ की टीम के सहयोग से चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
Kurukshetra : गांव चनालहेड़ी में मारकंडा नदी का बांध टूट गया, जिसके कारण आसपास के गांवों में पानी भर गया। इसी के चलते दीवाना और अधोया गांव के आसपास के डेरों में ज्यादा पानी होने के कारण दर्जनों लोग फंसे हुए थे। इन डेरों से 60 लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया। इन डेरों से लगभग 5 किलोमीटर दूर गहरे पानी में जाकर एनडीआरएफ (NDRF) की टीम के सदस्यों ने लोगों की जान बचाने का काम किया है। इस क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा करना उनका प्रथम कर्तव्य है और इस हल्के के एक-एक गांव व शहरी क्षेत्र से पल-पल की रिपोर्ट प्रशासनिक अधिकारियों से भी ले रहे हैं।
राज्यमंत्री संदीप सिंह बुधवार को पिहोवा हल्के के बरसात से प्रभावित विभिन्न गांवों और शहरी क्षेत्र का निरीक्षण करने तथा लोगों की समस्याएं सुनने के लिए पहुंचे। उन्होंने गांव अधोया और दीवाना के डेरों में फंसे लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की एक टीम को बुलाया। इस टीम के 2 अधिकारियों सहित 21 सदस्यों ने सुबह से ही अपना रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। राज्य मंत्री ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सुबह से लेकर सायं 5 बजे तक अधोया और दीवाना गांव के डेरों से 60 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम किया है। इन लोगों के खाने और स्वास्थ्य की जांच करने के आदेश भी प्रशासनिक अधिकारियों को दिए गए है। इस हल्का के एक-एक व्यक्ति की सुरक्षा का जिम्मा उनका है। इसलिए हल्का के एक-एक व्यक्ति को हर संभव सहायता मुहैया करवाई जाएगी। प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए है कि बरसात से प्रभावित लोगों के रहने, खाने और दवाइयों की व्यवस्था करें ताकि किसी व्यक्ति को भी रत्ती भर भी परेशानी ना हो।
यह भी पढ़ें - Yamunanagar : हिमाचल के कैचमेंट एरिया में मूसलाधार बरसात, सोमनदी में आया उफान
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS