Kurukshetra : बेकाबू होकर सरस्वती ड्रेन में गिरी कार, बचा कोहराम

Kurukshetra : बेकाबू होकर सरस्वती ड्रेन में गिरी कार, बचा कोहराम
X
बेकाबू होकर एक कार सरस्वती ड्रेन में गिर गई। हादसे में 4 बच्चों समेत एक ही परिवार के 10 लोग घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उनको ड्रेन से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया, जिसमें 2 लोगों को एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया।

Kurukshetra : अंबाला रोड पर बेकाबू होकर एक कार सरस्वती ड्रेन में गिर गई। हादसे में 4 बच्चों समेत एक ही परिवार के 10 लोग घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उनको ड्रेन से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया, जिसमें 2 लोगों को एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

जानकारी अनुसार लाडवा के रहने वाले ईश्वर अपने परिवार के साथ बेटी की ससुराल में पटियाला बच्चे की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गए थे। पार्टी के बाद परिवार सोमवार देर रात ही लाडवा अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान कार चला रहा आकाश रास्ता भटक कर ड्रेन के कंडम घोषित पुल की ओर आ गया। यहां मिट्टी के ढेर से कार उछलकर ड्रेन में जा गिरी। आसपास के लोगों ने उनको बाहर निकाला। सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुबह क्रेन की मदद से कार को ड्रेन से निकाला गया। जांच अधिकारी कर्मबीर सिंह ने बताया कि हादसे में आकाश, ईश्वर, बीबी, अंजू, दीपा, रिंकू और 4 बच्चे खुशी, अमन, काव्य व कार्तिक को चोटें आई है। पुलिस ने बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Fatehabad : हिसार नारकोटिक्स के इंस्पेक्टर पवन सहित 7 पुलिस वालों पर हत्या का मामला दर्ज

Tags

Next Story