Kurukshetra: क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस अधीक्षक को सौंपी शिकायत

Kurukshetra: क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस अधीक्षक को सौंपी शिकायत
X
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले से क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के नाम पर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दर्ज की शिकायत।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र। क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के नाम पर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार हुए लोग शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायत सौंपी। शिकायत में सोहन लाल, वंदना सहगल, मोहन लाल व हंसराज सहित कई लोगों ने रोहताश व अंकुर मित्तल सहित 10 लोगों पर ठगी का आरोप लगाया है। सुरेश ने बताया कि अंकुर मित्तल व रोहताश को वह जानता था। दोनों ने उसे क्रिप्टो करंसी कंपनी के बारे में बताया। कहा कि यह कंपनी नीदरलैंड की है। कंपनी में इन्वेस्ट पर 6 प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज दिया जाएगा और कॉइन की कीमत रोजाना अपडेट होती है।

उसने झांसे में आकर साढ़े 8 लाख रुपये इन्वेस्ट कर दिए। इसी प्रकार एक अन्य दोस्त सुशील कुमार ने 6 लाख रुपये चेक द्वारा इन्वेस्ट कर दिए। अक्टूबर 2021 में कसौली के एक होटल में प्रोग्राम करवाया गया जिसमें हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, राजस्थान, दिल्ली और अन्य जगहों से भी 200 से अधिक लोगों को बुलाया गया था। इस कार्यक्रम में आए लोगों की अंकुर मित्तल व उसके साथियों ने मौके पर ही आईडी लगाई और उनसे लाखों रुपये की ठगी की। इसके अलावा सेक्टर 7 निवासी वंदना सहगल को झांसे में लेकर उनसे 10 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए।

मोहन लाल निवासी मोहन नगर से भी 12 लाख रुपये नगद ठग लिए। सोहन लाल ने बताया कि उन्हें अप्रैल 2022 में पता चला कि यह कंपनी नीदरलैंड की नही है बल्कि रोहताश और अंकुर मित्तल के द्वारा उन्हें बेवकूफ बनाकर ठगी है। इसके बाद पंचायत हुई जिसमें अंकुर मित्तल के पारिवारिक सदस्यों व रिश्तेदारों ने 2 महीने में रकम अदा करने की बात कही। जब दो महीने बाद पैसा मांगा तो वे कोई न कोई बहाना बनाकर टालमटोल करते रहे।

जब दिसंबर 2022 में सभी ने एक साथ मिलकर अंकुर मित्तल के घर गए तो पता चला कि अंकुर मित्तल फरार है। घर पर मौजूद अन्य सदस्यों ने 9 जनवरी 2023 को पहली किश्त जिसमें एक करोड़ 80 लाख देने का वादा किया। जब 9 जनवरी को पैसा मांगा तो उन्होंने पैसा देने से मना कर दिया। जब 10 जनवरी को सभी लोग अंकुर मित्तल के घर सेक्टर 5 गए तो पता चला कि अंकुर मित्तल के पिता और उसके परिवार के सभी सदस्य भी घर में ताला लगाकर फरार हो चुके है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर मौजूद सभी लोगों ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि क्रिप्टो करेंसी के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए व उनका पैसा बरामद करवाया जाए।

Tags

Next Story