Kurukshetra: महिला चिकित्सक की हत्या, पुलिस ने 15 घंटे के अंदर किया मर्डर व लूट मामले का खुलासा

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में बदमाशों ने सोमवार रात्रि सेक्टर 13 के डॉ अतुल अरोड़ा क्लीनिक में लूटपाट के इरादे से घुसकर डा. अतुल अरोड़ा की पत्नी 60 वर्षीय महिला चिकित्सक डॉ विनीता अरोड़ा की हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने इस मामले में सीआईए 2 के प्रभारी प्रतीक की अगुवाई में एसआईटी गठित की थी। एसआईटी ने हत्या मामले में 5 आरोपियों को काबू किया। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पकड़े गए 5 आरोपियों में से 4 आरोपियों जिला कैथल व एक अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपियों से 315 बोर के 4 देसी कट्टे व एक देसी पिस्टल बरामद किए गए है।
महिला चिकित्सक की मौत सिर पर चोट लगने के कारण हुई है। हत्या के कारणों बारे एसपी ने बताया कि अभी तक आरोपियों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि सभी आरोपित लूट की मंशा से डा. अतुल अरोड़ा के घर पर आए थे। आरोपियों से करीब डेढ़ लाख रुपये की नगदी बरामद कर ली गई है और लूटे हुए आभूषण अभी बरामद करना बाकी है। पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपित अस्पताल में उपचाराधीन है जिसे क्रॉस फायरिंग में गोली लगी थी। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया। पांचों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दे कि सोमवार रात्रि करीब 9 बजे सेक्टर 13 में डा. अतुल अरोड़ा के क्लीनिक में स्थित आवास में घुसकर महिला डॉ. विनीता अरोड़ा की हत्या कर दी थी। जाते जाते बदमाश अस्पताल में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले गए। इस वारदात से धर्मनगरी में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही थानेसर के विधायक सुभाष सुधा भी रात्रि को घटनास्थल पर पहुंचे और घटना बारे जानकारी ली।
डॉक्टर अतुल अरोड़ा का क्लीनिक के ऊपर ही आवास है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में डॉक्टर अतुल अरोड़ा ने बताया कि उसके साथ उसके माता पिता व पत्नी विनीता अरोड़ा रह रहे है। सोमवार रात्रि हर रोज की तरह समय करीब 9.20 बजे रात को अपने अस्पताल से मकान में ऊपर अपने माता पिता के कमरे में गया तो उसी समय उसे उसकी पत्नी विनीता की चीख सुनाई दी। वह कमरे से बाहर निकला तो दो लड़को ने उसके सिर पर पिस्तौल रख दी और उसे धकेलते हुए ड्राइंग रूम मे ले गए और पिस्तौल तानकर उसे बैठा दिया। वह पैसे व जेवर के बारे में पूछने लगे तो उसने अपनी जेब से करीब 1 लाख रुपये निकालकर दे दिए।
उसके बाद उसे अपनी पत्नी की कोई आवाज सुनाई नहीं दी। करीब 15 मिनट तक वह नौजवान लड़के उसे मारते रहे और पैसों के बारे पूछते रहे। उन्होंने मंदिर और मंदिर के ऊपर अलमारी में रखे गहनों बारे भी पूछा। उसने किसी तरह अपने आप को बचाकर अपने माता पिता के कमरे में घुसकर अन्दर की कुंडी बंद कर ली। उन्होंने उसके घर के फोन व इंटरकॉम की तार तोड़ दी थी। उसने पिछले दरवाजे से निकलकर साथ लगते स्कूल में छलांग लगा दी।
उसने अपने पड़ोसियों को सब कुछ बताया तथा पड़ोसियों ने पुलिस को फोन करके मौका पर बुलाया। पुलिस के साथ ऊपर जाकर देखा तो उसकी पत्नी मृत अवस्था में पड़ी थी तथा उसके घर में रखे गहने गायब मिले। उसकी माता के पहने हुए सोने के गहने भी आरोपी लेकर भाग गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु एलएनजेपी अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। मृतक महिला चिकित्सक का मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने महिला का शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक महिला का देवीदास पुरा के शिवधाम में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। वही महिला चिकित्सक की हत्या के रोष स्वरूप आईएमए के जिला प्रधान डा. राकेश भारद्वाज ने जिला के निजी अस्पतालों में मंगलवार को ओपीडी बंद रही।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS