Kurukshetra: महिला चिकित्सक की हत्या के रोष स्वरूप निजी अस्पतालों की ओपीडी रही बंद

Kurukshetra: महिला चिकित्सक की हत्या के रोष स्वरूप निजी अस्पतालों की ओपीडी रही बंद
X
हरियाणा के कुरुक्षेत्र शहर के प्रसिद्ध डॉ. अतुल अरोड़ा की पत्नी डॉ. विनीता अरोड़ा की हत्या के रोष स्वरूप निजी अस्पतालों की ओपीडी दूसरे दिन बुधवार को भी बंद रही।

कुरुक्षेत्र शहर के प्रसिद्ध डा. अतुल अरोड़ा की पत्नी डा. विनीता अरोड़ा की हत्या के रोष स्वरूप इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले जिला के निजी अस्पतालों की ओपीडी दूसरे दिन बुधवार को भी बंद रही। ओपीडी बंद होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं जारी रही। आईएमए के जिला प्रधान डा. राकेश भारद्वाज ने गत मंगलवार को ही दो दिनों तक ओपीडी बंद रखने का ऐलान कर दिया था।

हालांकि पुलिस प्रशासन ने महिला चिकित्सक की हत्या में शामिल आरोपियों को मंगलवार को ही गिरफ्तार कर लिया था, बावजूद इसके चिकित्सकों ने बुधवार को भी ओपीडी बंद रखी। मंगलवार देर सांय आईएमए के चिकित्सकों ने बैठक कर बुधवार को भी ओपीडी बंद रखने का फैसला लिया। मंगलवार देर सांय पुलिस प्रशासन ने आईएमए के चिकित्सकों से बातचीत भी की। विधायक सुभाष सुधा भी मौके पर मौजूद रहे लेकिन चिकित्सक अपने फैसले से पीछे नही हटे।

आईएमए के जिला प्रधान डा. राकेश भारद्वाज ने कहा कि चिकित्सकों को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। निजी अस्पतालों में 24 घंटे सेवाएं दी जाती है। यदि ऐसा ही रहेगा तो चिकित्सक रात्रि में सेवाएं देना बंद कर देंगे। इस अवसर पर डा. नरेंद्र परूथी, वरिष्ठ चिकित्सक डा.एसी नागपाल, डा. अजय अग्रवाल, डा. हिमांशु आनंद, डा. सुरेद्र मेहता, डा. पवन बंसल, डा. डीके ललित, डा. राकेश सैनी, डा. अनुराग, नेहा सहित शहर के कई चिकित्सक मौजूद रहे।

Tags

Next Story