Kurukshetra : रंजिश के चलते दिनदहाड़े युवक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

Kurukshetra : रंजिश के चलते दिनदहाड़े युवक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां
X
  • घटना में घायल युवक को अस्पताल में करवाया भर्ती
  • सूचना के बाद पहुंची पुलिस, केस दर्ज कर शुरू की जांच पड़ताल

Kurukshetra : देवी मंदिर रोड पर एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलकर दो आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को लाडवा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसके बाद निजी हस्पताल से युवक को नागरिक अस्पताल शाहबाद में लाया गया। युवक को प्राथमिक उपचार देने और एक्स-रे करने के बाद चडीगढ़ पीजीआई रैफर किया गया। लेकिन परिजन घायल युवक को आदेश अस्पताल मोहड़ी में ले गए। चिकित्सकों द्वारा घायल युवक का इलाज किया जा रहा है।

घायल युवक की पहचान जितेंद्र कुमार निवासी गांव मंडोखरा, खंड बाबैन के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब 1 बजे भीड़भाड़ वाले बाजार देवी मंदिर रोड पर वा मोटरसाईिकल पर सवार नकाबपोश 2 हमलावरों ने एक अन्य मोटरसाईिकल के पीछे बैठे जितेद्र कुमार निवासी गांव मंडोखरा पर कई गोलियां बरसा दी और खुद मौके से फरार हो गए। घायल युवक के भाई नरेन्द्र ने हमलावरों की पहचान सिकंदर निवासी गांव अधोयी जिला अंबाला और चिराग निवासी शाहाबाद के रूप में की है। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी ।

यह भी पढ़ें - Fatehabad : विदेश भेजने के नाम पर 2 भाइयों से 60 लाख की ठगी

Tags

Next Story